फैक्ट चेक

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी आग के बीच अजान देने का गलत दावा वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के कराची का है. जून 2022 में एक डिपार्टमेंटल स्टोर पर आग लगने पर लोग अजान देते नजर आए थे.

By -  Rohit Kumar |

21 Jan 2025 5:05 PM IST

Los Angeles fire extinguished by reciting azan

सोशल मीडिया पर अजान देने का एक पुराना वीडियो इस गलत दावे से वायरल है कि अमेरिका के लॉस एंजिलिस के दावे से वायरल है. यूजर्स का कहना है कि अजान देकर लोग आग के बुझने की दुआ कर रहे हैं.

बूम ने पाया कि यह वायरल वीडियो जून 2022 में पाकिस्तान के कराची में जेल चौरंगी के पास एक सुपरमार्केट के बेसमेंट में आग लगने की घटना का है. इस आग को बुझाने के लिए फायर सर्विस विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इसी दौरान कुछ लोग अजान देते हुए नजर आए थे.

अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग के चलते 27 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अब तक काफी नुकसान हो चुका है. 

कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, यूट्यूब पर यह वीडियो वायरल है. इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अमेरिका लॉस एंजिलिस में आग लगने के बाद जब तमाम कोशिश और टेक्नोलॉजी नाकाम होई तो अजान की सदाएं बुलंद करवानी पड़ी.'

Full View

(आर्काइव लिंक)

थ्रेड्स पर एक यूजर ने इस वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'अमेरिका के कैलिफोर्निया सिटी में लगी बेकाबू आग के सामने हर कोशिश नाकाम. जदीद टेक्नोलॉजी फेल व बेबस नजर आ रही है. ऐसे में वहां के मुस्लिम इस मुसीबत से निजात पाने के लिए अपने रब अल्लाह की याद में अजान की सदाएं बुलंद करते हुए वहां के बाशिंदे ,सारी टेक्नॉलोजी फेल होने के बाद अल्लाह हूं अकबर की सदाएं गूंजी. बस नाम रहेगा अल्लाह का, अल्लाह हु अकबर.'


(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम को दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर सर्च करने पर टाइम्स ऑफ इंडिया पर 5 जून 2022 की एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया कि यह पाकिस्तान के एक सुपरमार्केट में आग लगने का वीडियो है. आग लगने की इसी जानकारी के साथ एक यूट्यूब यूजर ने भी यह वीडियो शेयर किया था. 

Full View

इससे संकेत लेकर गूगल पर सर्च करने पर हमें कई पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट पर इस घटना की संबंंधित न्यूज रिपोर्ट मिलीं. 

DAWNSAMAA TV और AREY NEWS के मुताबिक, पाकिस्तान के कराची में जेल चौरंगी के पास एक डिपार्टमेंटल स्टोर के बेसमेंट में 1 जून 2022 को सुबह करीब 11:15 बजे आग लग गई. पुलिस के मुताबिक आग लगने की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग धुएं के कारण बेहोश भी हो गए थे.

Full View

इस आग पर तीन दिन तक काबू नहीं पाया जा सका था. Geo News की 4 जून 2022 की रिपोर्ट में बताया गया कि 72 घंटों की मशक्कत करने और 1.2 मिलियन गैलन से अधिक पानी खर्च करने के बाद भी कराची के डिपार्टमेंट स्टोर में लगी आग अभी बुझी नहीं है.

रिपोर्ट में मुख्य अग्निशमन अधिकारी मोबिन अहमद के हवाले से बताया गया, "आग को बुझाया जा रहा है, अभी भी पूरी तरह से आग को बुझाने में कम से कम दो दिन और लग सकते हैं."

हमने इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे विजुअल्स को न्यूज वीडियो के फुटेज और गूगल मैप पर लोकेशन की तस्वीरों से भी मिलाया तो पाया कि यह पाकिस्तान के कराची का ही है.




Tags:

Related Stories