HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

लालू यादव का पुराना वीडियो महागठबंधन में फूट पड़ने के गलत दावे से वायरल

बूम ने पाया कि यह वीडियो अक्टूबर 2021 का है. जब बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव से पहले कांग्रेस और आरजेडी में फूट पड़ गई थी. दोनों पार्टियों ने अपने अलग-अलग प्रत्याशी उतार दिए थे.

By -  Rohit Kumar |

26 Aug 2025 5:41 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें  वह कांग्रेस पर हमलावर हैं. यूजर इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि बिहार में महाठगबंधन में फूट पड़ गई है. सीट शेयरिंग के मामले में लालू यादव ने कांग्रेस को जवाब दे दिया है.

बूम ने पाया कि यह दावा गलत है. लालू प्राद यादव का यह वीडियो अक्टूबर 2021 का है, तब बिहार की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था. कांग्रेस और आरजेडी दोनों ने अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए थे. 

गौरतलब है कि बिहार में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं. बिहार में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस,  आरजेडी कुछ अन्य दल एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. इसी संबंध में लालू यह पुराना वीडियो वायरल है.   

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं, "कांग्रेस का गठबंधन क्या होता है? क्या हारने के लिए हम  उसको सीट दे देते या जमानत जब्त कराने के लिए."

एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘महागठबंधन में फूट. सीट शेयरिंग पर कांग्रेस को धो दिया लालू यादव ने. जमानत जप्त करवाने के लिए सीट नहीं देंगे कांग्रेस को.’ फेसबुक (आर्काइव लिंक)  पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.

पड़ताल में क्या मिला:

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें अक्टूबर 2021 की कई मीडिया रिपोर्ट (एबीपी, इंडिया टीवी, टाइम्स नाउ और एनडीटीवी) मिलीं, जिनमें लालू प्रसाद यादव का यह वीडियो विजुअल भी है.

एबीपी की न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, तब बिहार की कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहे थे. कांग्रेस और आरजेडी दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही थीं. इसी मुद्दे पर आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर लालू ने यह बयान दिया था. उन्होंने कहा था, “ कांग्रेस का गठबंधन क्या होता है? हम उसको हारने के लिए सीट दे देते या जमानत जब्त कराने के लिए?

रिपोर्ट में बताया गया कि गठबंधन में होते हुए भी कांग्रेस इसलिए अलग चुनाव लड़ रही है क्योंकि आरजेडी ने कुशेश्वर स्थान और तारापुर से अपना उम्मीदवार उतार दिया था. जबकि कांग्रेस का कहना था कि कुशेश्वर स्थान उसकी परंपरागत सीट है इसलिए वह सीट उसे दी जाए. जब ऐसा नहीं हुआ तो दोनों सीटों से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतार दिया. 

चुनावी नतीजों में दोनों सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी - कुशेश्वर स्थान से अमन भूषण हजारी और तारापुर से राजीव कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी. हालांकि कांग्रेस और आरजेडी ने लोकसभा चुनाव 2024 में एक साथ मिलकर इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था और विधानसभा चुनाव 2025 में भी एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स हैंडल पर 24 अक्टूबर 2021 को इस वीडियो को शेयर किया और राजद नेता लालू प्रसाद यादव के बयान को लिखा, “कांग्रेस का गठबंधन क्या है? क्या सीट हम उसको हारने के लिए दे देते या जमानत जब्त कराने के लिए?”


Tags:

Related Stories