HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

लद्दाख सांसद जामयांग सेरिंग के बीजेपी में शामिल होने पर माफी मांगने का दावा गलत है

बूम ने पाया कि लद्दाख के बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग का यह बयान मनगढ़ंत है. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसका खंडन किया और कहा कि यह मेरे शब्द नहीं हैं.

By - Jagriti Trisha | 26 April 2024 8:09 AM GMT

सोशल मीडिया पर लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल के हवाले से एक बयान वायरल है. इस कथित बयान में उन्होंने कहा है कि भाजपा में शामिल होना और पीएम मोदी का समर्थन करना उनका सबसे खराब निर्णय था.

बूम ने पाया कि वायरल बयान मनगढ़ंत है. सांसद ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए इस वायरल बयान का खंडन किया और कहा कि 'मैंने यह शब्द कभी नहीं कहे. मैं उन लोगों की कड़ी निंदा करता हूं जो मेरे नाम का दुरुपयोग कर गलत बयानबाजी करते हैं.'

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीते 23 अप्रैल को भाजपा ने उम्मीदवारों की 14वीं सूची जारी की और इसबार लद्दाख से मौजूदा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल को टिकट नहीं दिया. उनकी जगह पार्टी ने ताशी ग्यालसन को मैदान में उतारा है. इसी घटना से जोड़ते हुए जामयांग सेरिंग का यह कथित बयान शेयर किया जा रहा कि टिकट न मिलने की वजह से उन्होंने भाजपा में शामिल होने को खराब निर्णय बताया है.

एक्स पर जामयांग सेरिंग की तस्वीर के साथ उनका यह बयान पोस्ट करते हुए एक यूजर @Sonaalsinghh ने लिखा, 'भाजपा में शामिल होना और मोदी का समर्थन करना मेरा सबसे खराब निर्णय था, मुझे उनकी रणनीति के बारे में पता नहीं था, लद्दाख के लोग कृपया मुझे माफ कर दें. - जामयांग त्सेरिंग (BJP सांसद)'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फेसबुक पर भी जामयांग सेरिंग का यह कथित बयान खूब वायरल है.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

 

फैक्ट चेक 

वायरल बयान की सच्चाई जानने के लिए हमने इससे संबंधित कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश की. इसके जरिए हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें बताया गया था कि सांसद जामयांग सेरिंग ने लद्दाख लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिए जाने के पार्टी के इस फैसले पर असहमति जताई है. लेकिन किसी भी रिपोर्ट में उनके भाजपा में शामिल होने या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के अपने फैसले पर पछतावा होने के बारे में कोई बात नहीं की गई थी.

लल्लनटॉप की 25 अप्रैल 2024 की एक वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा है "मेरे समर्थकों को भी इस फैसले की उम्मीद नहीं थी. हालांकि हम भाजपा के खिलाफ नहीं हैं और पूरी तरह से पार्टी की विचारधारा से चलते हैं. अगले कुछ दिनों में मैं अपने लोगों से मिलूंगा और इसपर विचार-विमर्श करूंगा." 

आगे हमें सांसद जामयांग सेरिंग के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी एक पोस्ट मिला. जहां वायरल बयान का खंडन करते हुए उन्होंने लिखा. "मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने ये शब्द कभी नहीं कहे. मैं उन लोगों की कड़ी निंदा करता हूं जो मेरे नाम का दुरुपयोग कर गलत बयानबाजी करते हैं. एक निष्ठावान भाजपा कार्यकर्ता के रूप में, मैंने हमेशा अपने नेता नरेंद्र मोदी जी और पूरे नेतृत्व की प्रशंसा की है."

पोस्ट का आर्काइव लिंक.


Related Stories