
हिंदी के चर्चित कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हालिया वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुमार विश्वास होली के रंग में रंगे हुए हैं और गीत गाते हुए मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को हाल के दिनों का बताकर शेयर कर रहे हैं और कुमार विश्वास की प्रशंसा कर रहे हैं.
बूम ने पाया कि कुमार विश्वास का यह वीडियो हाल के दिनों का नहीं बल्कि मार्च 2018 की होली का है.
तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमला दिखाने वाला यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
रिटायर्ड IAS अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कविवर को आजकल डर क्यों नहीं लग रहा? "नीरव भागा...सोता चौकीदार.." पता नहीं क्या क्या बोल रहे हैं? ये साहस,ये बदलाव कैसे आया."
(आर्काइव वर्जन)
फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने वीडियो को हाल का बताते हुए शेयर किया है. यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें.
तमिलनाडु में स्थानीय और हिंदी भाषी लोगों के बीच झड़प बताकर वायरल हुआ गुजरात का वीडियो
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 2 मार्च 2018 का एक फेसबुक पोस्ट में यही वीडियो मिला. पोस्ट के साथ कैप्शन दिया गया था, "बैंक लूट कर नीरव भागा सोता चौकीदार.".
वीडियो में 'आजतक' न्यूज़ चैनल का लोगो भी दिख रहा है.
इससे संकेत लेते हुए हमने सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से यूट्यूब पर सर्च किया. इस दौरान 'न्यूज़ तक' के यूट्यूब चैनल पर 2 मार्च 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो के शुरू में ही वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.
कुमार विश्वास इस 12 मिनट लम्बे वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण अडवाणी, अरविन्द केजरीवाल और राहुल गांधी सहित अनेक नेताओं पर तंज कसते हुए होली के गीत गाते नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, वर्ष 2018 में देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी में 114 अरब रुपये का घोटाला सामने आया. उस समय पीएनबी ने आरोप लगाया था कि अरबपति ज्वेलरी डिजाइनर नीरव मोदी ने बैंक की मुंबई स्थित एक शाखा से फर्जी तरीके से शपथ पत्र हासिल कर अन्य भारतीय बैंकों से विदेशों में पैसा हासिल कर लिया. मामला सामने आने के बाद नीरव मोदी ने देश छोड़ दिया था . इसी बात पर कुमार विश्वास पीएम मोदी पर कटाक्ष कर रहे थे.
आपको बता दें कि साल 2018 में होली का त्योहार 2 मार्च को मनाया गया था. कुमार विश्वास का होली मनाते हुए गाना गाते हुए ये वीडियो उसी समय का है. हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो असल में क़रीब 5 साल पुराना है, जिसे हाल के दिनों का बताकर शेयर किया गया है.
क्या इटली की पीएम मेलोनी ने पीएम मोदी से हाथ मिलाने से किया इनकार? फ़ैक्ट चेक