- सोशल मीडिया पर कोलकाता रेप पीड़िता से जोड़कर अस्पताल का एक मार्मिक वीडियो वायरल है. इसमें एक शख्स हाथ जोड़कर चल रहा है और पीछे स्ट्रेचर पर एक बॉडी रखी हुई है, जिसे कुछ लोग बाहर ला रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां खड़े लोग हाथ जोड़कर उन्हें विदा कर रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर का दावा है कि यह बॉडी कोलकाता रेप पीड़िता की है और आगे हाथ जोड़कर चल रहे शख्स उनके पिता हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम का है और वीडियो में हाथ जोड़े दिख रहे शख्स का नाम प्रवीण मेहता है जो अपने बेटे का देहदान करने के लिए उसका शव लेकर अस्पताल से बाहर निकल रहे हैं.
गौरतलब है कि 9 अगस्त 2024 को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप की बाद हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. कोलकाता पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया है जिसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये हिम्मत है उस पिता की जो मर के भी जिंदा है. महादेव जी ये पिता को ये लड़ाई लड़ने की शक्ति दें.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
इसी कैप्शन के साथ यह वीडियो एक्स पर भी शेयर किया जा रहा है. (आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक
वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब हमने वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो मिला. (आर्काइव लिंक)
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 19 जून को अपलोड किया गया था. इससे हमें पता चला कि यह वीडियो कोलकाता रेप केस की घटना के पहले से सोशल मीडिया पर मौजूद है.
इसके बाद जब हमने इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी की मदद से इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें न्यूज वेबसाइट News18 पर इससे जुड़ी एक रिपोर्ट मिली.
News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के जालौर निवासी प्रवीण मेहता के बेटे विपिन मेहता 29 मई 2024 को विशाखापत्तनम में हुई सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद इलाज के दौरान 1 जून 2024 को उनकी मौत हो गई थी.
मौत के बाद विपिन मेहता के परिवारवालों ने देहदान का फैसला लिया. विपिन का इलाज करने वाले अस्पताल के 300 सदस्यों ने विपिन मेहता के शव को गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदा किया.
साथ ही हमने संबंधित कीवर्ड से जब फेसबुक पर सर्च किया तो हमें इससे जुड़ा 1 जून का एक पोस्ट मिला. पोस्ट में कैप्शन के साथ पूरे वाकये के वीडियो भी शामिल थे.
इस पोस्ट में यूजर ने बताया कि जालोर निवासी विशाखापत्तनम में रहने वाले विपीन मेहता 29 मई 2024 को समय दुर्घटना में घायल हो गए थे. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उसके बाद उनके परिवारवालों ने अंगदान का निर्णय लिया. उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से ले जाते समय अस्पताल के सभी चिकित्सकों, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई.
हमने वीडियो को गौर से देखा तो हमें उसमें अस्पताल का नाम Pinnacle Hospital दिखा.
इसके बाद हमने वायरल दावे की पड़ताल के लिए Pinnacle Hospital से संपर्क किया. अस्पताल के एडमिन विभाग से जुड़ी एक कर्मचारी पूजा ने बूम को बताया, "वायरल वीडियो हमारे अस्पताल का ही है. विपिन मेहता नाम के एक युवक की मौत के बाद उनके पिता ने देहदान करने का फैसला लिया था. विपिन मेहता सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी."
पूजा ने आगे कहा, "सोशल मीडिया पर इसे कोलकाता का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है जो गलत है. हम उन सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ शिकायत करेंगे."