HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मणिपुर में PM मोदी के विरोध के दावे से वायरल वीडियो कोलकाता का है

बूम ने पाया कि यह वीडियो अप्रैल 2025 में वक्फ कानून बनने के विरोध में कोलकाता में हुए एक प्रदर्शन का है.

By -  Rohit Kumar |

15 Sept 2025 7:11 PM IST

तिरंगे के साथ प्रदर्शन करती भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे के दौरान लोगों ने उनका विरोध किया और 'वोट चोर' के नारे लगाए. 

बूम ने पाया कि यह दावा गलत है. यह वीडियो इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) द्वारा 14 अप्रैल 2025 को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ कोलकाता के सियालदाह से रामलीला मैदान तक मार्च निकालकर किए गए विरोध प्रदर्शन का है. केंद्र सरकार ने अप्रैल 2025 में वक्फ कानून बनाया था, जिसके विरोध में कई शहरों पर विरोध प्रदर्शन हुए थे.

गौरतलब है कि मई 2023 में मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच सांप्रदायिक झड़प फैल गई थी. फरवरी 2025 में वहां के तत्कालीन मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा. हिंसा के लगभग ढाई साल बाद 13 सितंबर 2025 को पीएम मोदी मणिपुर पहुंचे जहां उन्होंने 8,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. 

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल ?

इस वायरल वीडियो में 'वोट चोर गद्दी छोड़' की नारेबाजी सुनाई दे रही है. इंस्टाग्राम पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मणिपुर: ढाई साल बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर पहुंचते हैं तो मणिपुर की जनता ने नारा दिया, वोट चोर गद्दी छोड़.

फेसबुक पर एक अन्य यूजर (आर्काइव लिंक) ने लिखा, ‘मणिपुर में मोदी जी के दौरे के दौरान वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा बुलंद हुआ और मणिपुर की जनता ने मोदी जी का पुरजोर विरोध किया.’ एक्स (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.

पड़ताल में क्या मिला?


वीडियो कोलकाता का है

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कई कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें यूट्यूब पर एक यूजर द्वारा 14 अप्रैल 2025 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो में इसे कोलकाता का बताया गया.

Full View

हमें 14 अप्रैल 2025 का ही यूट्यूब पर इन्हीं विजुअल को दिखाने वाला एक और वीडियो  देखने को मिला. इस वीडियो के टाइटल में बांग्ला भाषा में बताया गया कि आईएसएफ द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर किए गए मार्च का आयोजन किया गया.

वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में प्रदर्शन

इन्हीं संकेतों के आधार पर संबंधित कीवर्ड से हमने गूगल पर सर्च किया तो पाया कि इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) ने 14 अप्रैल 2025 को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ कोलकाता के सियालदाह से रामलीला मैदान तक मार्च निकालकर एक विरोध प्रदर्शन किया था.

हमें द टाइम्स ग्रुप की वेबसाइट पर इस प्रोटेस्ट की कई फोटो भी मिलीं. इन फोटो के कैप्शन में बताया गया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ सियालदाह स्टेशन क्षेत्र से रामलीला मैदान तक शुरू हुए प्रदर्शन के कारण कोलकाता के रेड रोड पर यातायात भी काफी देर तक बाधित रहा था. 



हमने इस लोकेशन को गूगल मैप पर सर्च किया तो पाया कि यह कोलकाता का ही वीडियो है. यह वीडियो सियालदह स्टेशन से रामलीला मैदान जाने वाले रोड पर  बने फुटओवर ब्रिज से रिकॉर्ड किया गया है. 

इंडियन सेक्युलर फ्रंट के सदस्यों और समर्थकों द्वारा वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ सियालदह में विरोध प्रदर्शन को कई मीडिया आउटलेट एबीपी बांग्ला और न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी कवर किया था. 

वायरल वीडियो में 'वोट चोर' का नारा अलग से जोड़ा गया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 अगस्त 2025 को एक प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव आयोग पर पिछले चुनावों में वोट चोरी का आरोप लगाया था. इसे विपक्ष ने बिहार विधानसभा चुनाव अभियान का एक प्रमुख मुद्दा बनाया है. इसी चुनावी अभियान के तहत 'वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे को वायरल वीडियो में अलग से जोड़ा गया है.  



Tags:

Related Stories