फैक्ट चेक

किरण चौधरी का संविधान को लेकर कांग्रेस की आलोचना का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि किरण चौधरी ने यह बात बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद कांग्रेस की आलोचना करते हुए कही थी.

By - Rohit Kumar | 10 July 2024 6:49 PM IST

किरण चौधरी का संविधान को लेकर कांग्रेस की आलोचना का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

सोशल मीडिया पर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी का एक वीडियो वायरल है. इसमें वह कह रही हैं, "वह (बीजेपी) संविधान बदल देगी, यह बात हम लोगों (कांग्रेस) ने झूठ चला रखी थी." इस वीडियो को लेकर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस नेता किरण चौधरी संंविधान बदलने को लेकर फैलाए गए झूठ को खुद स्वीकार कर रही हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा भ्रामक है. किरण चौधरी ने यह बात बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद कांग्रेस की आलोचना करते हुए कही थी. 

वायरल वीडियो में किरण चौधरी कहती हैं, "देखा आपने कि चुनाव खत्म होने के बाद सबसे पहले तो प्रधानमंत्री जी ने संविधान उठाकर सिर से लगाया. तो ये बात कि वो संविधान बदल देंगे, ये तो झूठ बात थी, जो हम लोगों ने झूठ चला रखी थी."

वायरल वीडियो में दिए गए टेक्स्ट में लिखा है, 'बीजेपी संविधान खत्म करेगी, ये झूठ हमने (कांग्रेस) ने चला रखा था. किरण चौधरी ने खोला राज, कांग्रेस में मची सनसनी'.

एक फेसबुक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह हैं कांग्रेस की नेता, संविधान बदलने का लेकर झूठ फैलाया गया था कबूल कर रही हैं. वो भी हंस-हंस के बता रही हैं. ये हैं कांग्रेसी रंगीन सियार जो जरा सी हवा चलने पर हुआं हुआं करने लगे, हिंसक और जाति में बटे लालची हिंदू सुन लें.'


(आर्काइव पोस्‍ट)

एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है. 

(आर्काइव पोस्‍ट)

फैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड से गूगल पर मीडिया रिपोर्ट को सर्च किया. हमें हरियाणा के एक लोकल यूट्यूब चैनल City Tehelka पर 25 जून 2024 का एक वीडियो मिला.

वीडियो में किरण चौधरी कांग्रेस पर जमकर हमला करती हुई नजर आ रही हैं और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन करने की अपना कारण बता रही हैं. वीडियो में 5 मिनट 5 सेकंड से 5 मिनट 36 सेकंड के बीच इस वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.

Full View

हमें पंजाब केसरी हरियाणा के यूट्यूब चैनल पर भी किरण चौधरी का यही वीडियो मिला, जिसे दूसरे एंगल से रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो के विवरण में बताया गया कि कांग्रेस से भाजपा में जाते ही किरण चौधरी के सुर और तेवर दोनों बदल गए. 

दरअसल 19 जून 2024 को दैनिक जागरण की रिपोर्ट में बताया गया कि हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल की बहू व भिवानी के तोशाम से विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन कर ली. 

आजतक की रिपोर्ट में किरण और श्रुति चौधरी के हवाले से लिखा गया कि "कांग्रेस छोड़ते समय दोनों ने पार्टी की राज्य इकाई को 'निजी जागीर' के तौर पर चलाए जाने का आरोप लगाया था."

किरण चौधरी ने अपने एक्स पर 19 जून को बीजेपी ज्वॉइन करने की तस्वीरें शेयर की थीं. 

Tags:

Related Stories