फैक्ट चेक

खान सर की पत्नी का घूंघट उठाने वाला वीडियो AI जनरेटेड है

बूम ने पाया कि यह वीडियो एआई जनरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल हाइव के मुताबिक इसके एआई से बने होने की संंभावना 99 प्रतिशत से अधिक है.

By -  Rohit Kumar |

9 Jun 2025 3:55 PM IST

video showing Khan Sirs wifes face at the reception ceremony is AI-generated

बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर के रिसेप्शन समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें दिखाया गया है कि उनकी पत्नी घूंघट हटा कर सबको अपना चेहरा दिखा रही हैं. 

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल हाइव के मुताबिक इसके एआई से बने होने की संभावना 99 प्रतिशत से अधिक है. इसे एक इंस्टाग्राम पेज ने एआई वीडियो बताते हुए शेयर किया था.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

एक्स पर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि खान सर की वाइफ ने अपना चेहरा दिखाया है. (आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला:

बूम ने पाया कि यह वीडियो वास्तविक नहीं है. एआई डिटेक्टर टूल हाइव के मुताबिक भी यह वीडियो एआई जनरेटेड है.

1. वायरल वीडियो में कई तरह की विकृतियां 

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो इसमें कई विकृतियां नजर आ रही थीं, जैसे- वीडियो में दुल्हन ने नथ पहन हुई है पर जब वह सिर से चुनरी हटाती हैं तो नथ गायब हो जाती है.

उनके बगल में खड़े खान सर जब बीजेपी नेता नीतीश मिश्रा से हाथ मिला रहे होते हैं, तब उनके हाथों में एक डिस्टॉर्शन नजर आता है. इससे हमें वीडियो के एआई जनरेटेड होने का भी संदेह हुआ. 

इसके अलावा वायरल वीडियो में Newz Yatra का वाटरमार्क है. हमें Newz Yatra के इंस्टाग्राम पेज पर यह वीडियो मिला, जिसके कैप्शन में बताया गया कि यह एआई जनरेटेड वीडियो है. 

2. वीडियो एआई जनरेटेड है

हमने वायरल वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल हाइव पर चेक किया. इसके मुताबिक वायरल वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संंभावना 99 प्रतिशत से अधिक है.



3. रिसेप्शन में खान सर की वाइफ ने चेहरे पर घूंघट रखा

न्यूज रिपोर्ट में बताया गया कि बीते दिनों जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी था उसी दौरान वह वैवाहिक बंधन में बंध गए. यह एक निजी आयोजन था. उन्होंने अपनी शादी समारोह को मीडिया से दूर रखा और 25 मई को अपनी शादी की सार्वजनिक घोषणा की.

इसके बाद 2 जून 2025 को पटना में उन्होंने एक रिसेप्शन दिया, जिसमें उनकी पत्नी ए एस खान (ऐमन सिद्दीकी) घूंघट में ही नजर आईं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर खान सर की काफी आलोचना भी हुई, वहीं कुछ लोगों ने इसे उनकी और पत्नी की निजी च्वॉइस बताया.

Tags:

Related Stories