एक यूनिफॉर्म में धार्मिक नारों के साथ रैली निकालते कुछ लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इस वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि केरल पुलिस के कैडेट्स धार्मिक नारे लगा रहे हैं, वे जय हिंद की जगह जय हदीसम बोल रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वीडियो में दिखाई दे रहे लोग केरल की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के एक यूथ क्लब के सदस्य हैं.
क्लब के सदस्यों ने 5 सितंबर 2025 को ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर एक धार्मिक यात्रा निकाली थी, यह वीडियो उसी का है. इसका केरल पुलिस से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर क्या है दावा ?
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'केरल के हालात बेहद चिंताजनक, केरल पुलिस कैडेट, जय हिंद की जगह जय हदीसम बोल रहे हैं. पुलिस धार्मिक नारे लगा रही है.' फेसबुक (आर्काइव लिंक) और इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
केरल की राजनीतिक पार्टी के यूथ क्लब के सदस्यों का वीडियो
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ फ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें ARANGADI (arangadi_official_page) नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 सितंबर 2025 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला.
इस पेज के बायो में दी गई जानकारी के अनुसार यह इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) का केरल के कासरगोड जिले के अरंगडी गांव का स्थानीय यूनिट का पेज है.
हमें इस इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्टर भी मिला, जिसमें अलग-अलग एज ग्रुप के बच्चे और युव अलग-अलग ड्रेस कोड में दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में दिख रहे युवाओं वाली ड्रेस को भी इस पोस्टर में देखा जा सकता है. इस पोस्टर में स्कॉउट टीम अरंगडी 2025-2026 लिखा गया है.
ईद-मिलाद-उन-नबी के जश्न का वीडियो
इस पोस्ट के साथ एक इंस्टाग्राम पेज (green_star_arangadi) को भी टैग किया गया है. ग्रीन स्टार अरंगडी में IUML पार्टी से संबंधित एक यूथ क्लब है. हमें ग्रीन आर्मी अरंगडी के फेसबुक पेज पर भी इसी तरह की परेड कर रहे इन युवाओं के कई वीडियो (यहां और यहां) मिले. पेज पर शेयर किए गए एक परेड वीडियो के कैप्शन में Milad Day 2025 लिखा गया.
गौरतलब है कि 5 सितंबर 2025 को मिलाद उन नबी मनाया गया था. ग्रीन स्टार क्लब के यूनिट प्रेसिडेंट हिशाम ने बूम को बताया कि यह ईद-मिलाद-उन-नबी के जन्मदिन के जश्न में की गई धार्मिक रैली का वीडियो है. वीडियो में दिख रहे युवा IUML पार्टी के ग्रीन स्टार क्लब से संबंधित हैं.
केरल पुलिस ने वायरल दावे को फेक बताया
केरल पुलिस ने भी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज मीडिया सेंटर से एक पोस्ट किया और पुलिस द्वारा धार्मिक नारे लगाने के वायरल दावे को फेक न्यूज बताया.
अधिक स्पष्टिकरण के लिए बूम ने केरल पुलिस के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर एस. आर. प्रवीण से भी संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि यह वायरल वीडियो किसी भी तरह से केरल पुलिस से संबंधित नहीं है. उन्होंने आगे कहा, "ऐसा लगता है कि उत्तरी राज्यों में केरल और राज्य की पुलिस की छवि को खराब करने के लिए इसे जानबूझकर तैयार किया गया है."


