HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

KBC में अमिताभ बच्चन ने शिवराज सिंह पर तंज कसने वाला ये सवाल नहीं पूछा

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. वीडियो के ऑडियो और विजुअल्स में छेड़छाड़ की गई है.

By -  Rohit Kumar |

10 Oct 2023 8:13 PM IST

सोशल मीडिया पर गेम शो का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो प्रसिद्ध टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का नज़र आ रहा है. वीडियो में होस्ट अमिताभ बच्चन एक प्रतिभागी से सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं कि किस मुख्यमंत्री को झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मंत्री कहा जाता है. शो का प्रतिभागी उत्तर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताता है.  

दावा किया जा रहा है कि केबीसी में अमिताभ बच्चन शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए उन्हें घोषणा मशीन कह रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि इस साल 7 से 30 नवंबर तक मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार अभियान में भी लगी हुई हैं. उसी संदर्भ से जोड़कर ये दावा वायरल किया जा रहा है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. वीडियो के ऑडियो और विजुअल्स में छेड़छाड़ की गई है.

एक फे़सबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा " ये देखो देवियों सज्जनों अब तक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी के शो कौन बनेगा करोड़पति में अहम सवाल. सवाल - कौन से मुख्यमंत्री को झूठी घोषणाएं करने के कारण झूठी घोषणा मशीन कहा जाता हैं. उत्तर-: मध्य प्रदेश के जग मामा शिवराज सिंह चौहान जी. अब शिवराज सिंह चौहान जी अधिकृत रूप से भी पूरे देश और विदेशों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में झूठी घोषणा मशीन के रूप में जाने जाते हैं."



प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा "अब तो मामा गयो. जब कौन बनेगा करोड़पति में प्रश्न रख दिया गया और विजेता ने मामा को घोषणा मशीन वाले मुख्यमंत्री बता कर 20000/जीत लिए" 


फै़क्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. वीडियो के ऑडियो और विजुअल्स में छेड़छाड़ की गई है. मूल प्रश्न का शिवराज सिंह चौहान या मध्य प्रदेश से कोई सम्बंध नहीं था. 

हमने वीडियो को ध्यान से देखा तो सवाल पूछते समय अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज नहीं लग रह थी.वीडियो में लिप सिंक आउट भी नज़र आ रहा था. 

हमने दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स गूगल पर सर्च किये. तो हमें यूट्यूब पर जनवरी 2023 में अपलोड किया गया शो का एक मूल वीडियो मिला. वीडियो में 18 मिनट 50 सेकण्ड पर अमिताभ बच्चन 20,000 रूपए के लिए प्रतिभागी से छटवां प्रश्न पुछते हैं. इनमें से कौन-सी फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है? 'साइना', 'पिकू', 'भाग मिल्खा भाग' और 'शाबाश मिट्ठू'. प्रतिभागी भूपेंद्र दूसरा विकल्प यानी 'पिकू' चुनकर 20,000 रुपये जीत जाते हैं.

वायरल वीडियो में किए गए फ़र्जी सवाल की तुलना असली सवाल के साथ नीचे दिखाई गई है.



यहां नीचे वायरल वीडियो वाले हिस्से के साथ पूरे शो को देखा जा सकता है. 

Full View


हमें शो प्रसारित करने वाले चैनल सोनी टीवी का X पर जारी किया गया एक बयान भी मिला, जिसमें वायरल वीडियो को "मनगढ़ंत और भ्रामक" बताया गया है. 

इसके अलावा हमें फे़सबुक पर भूपेन्द्र चौधरी केबीसी सर्च करने पर प्रतियोगी भूपेन्द्र चौधरी द्वारा अपलोड की गई एक रील मिली, जिसमें वह वायरल वीडियो को फर्जी बता रहे हैं. फे़सबुक रील में भूपेन्द्र चौधरी कहते हैं कि "सही सवाल फिल्म के बारे में था खेल के दौरान मुझसे यह सवाल नहीं पूछा गया था.''

#khandan #kbc #viral#mp#khurai#khuraimadhyapradesh

Posted by Bhupendra Choudhary on Monday, October 9, 2023


Tags:

Related Stories