HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बिहार में मुहर्रम की जुलूस के हिंसक होने का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

वीडियो में जुलूस के बीच फँसी एक गाड़ी पर लोग लाठी डंडों से हमला कर रहें हैं. दावा किया गया है कि मुहर्रम की जुलूस ने हिन्दू परिवार पर हमला कर दिया.

By - Devesh Mishra | 23 Aug 2021 10:18 AM GMT

मोहर्रम के अवसर पर निकाली गयी एक जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है. वीडियो के साथ भ्रामक दावे किये जा रहे हैं.

21 अगस्त को मोहर्रम था. इस बीच अलग अलग राज्य सरकारों ने कोविड को ध्यान में रखते हुए मोहर्रम के जुलूस पर सख़्त पाबंदी लगाई हुई थी. लेकिन बिहार के कटिहार ज़िले से मोहर्रम के जुलूस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Congress नेताओं के 'चोर मीटिंग ग्रुप' वाले पोस्टर की सच्चाई क्या है?

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि जुलूस की भीड़ ने एक गाड़ी पर लाठी डंडों से हमला किया है. ये भी दावा किया जा रहा कि गाड़ी में बैठे लोग हिंदू समुदाय से थे और मुसलमानों ने सिर्फ़ रास्ता माँगने और हॉर्न बजाने के कारण उन पर हमला कर दिया.

वीडियो में काफ़ी लोग एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर लाठी डंडों और पत्थरों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं. गाड़ी के शीशे भी टूटते हुए नज़र आते हैं. 

अफ़ग़ान महिलाओं के पैर में ज़ंजीर दिखाने के दावे से वायरल ये तस्वीर फ़ेक है

एक यूज़र ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया 'कटिहार -- #मोहर्रम में दिखा मुसलमानों का तांडव हिंदू अब* कहीं भी सुरक्षित नहीं*पूर्णिया से इलाज करवा लौट रहे हिंदू परिवार पर हुआ हमला। बीमार के साथ परिजन स्कॉर्पियो से लौट रहे थे, इसी दौरान मोहरम जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा स्कॉर्पियो पर किया गया हमला।


(पोस्ट यहाँ देखें)


(पोस्ट यहाँ, यहाँ, यहाँ देखें)

 ट्विटर पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

क्या बिहार में Muslims ने Muharram के मौके पर हिंदुओं पर हमला किया?

हमने वीडियो के साथ किये जा रहे दावों की सत्यता जानने के लिये कीवर्ड सर्च कर इस घटना के बारे में पता किया. घटना बिहार के कटिहार की है और मुहर्रम जुलूस की ही है. लेकिन वीडियो के साथ किया जा रहा दावा कि 'मुसलमानों में हिंदू परिवार पर हमला किया' ये ग़लत है. दरअसल गाड़ी में सवार लोग भी मुस्लिम समुदाय से ही थे.

फ़िलिस्तीन में रोती हुई बच्ची की तस्वीर Afghanistan से जोड़कर वायरल

Prabhat Khabar की एक रिपोर्ट के अनुसार कटिहार ज़िले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 में मुहर्रम के जुलूस के दौरान लोगों ने सड़क पर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी पर हमला कर दिया.


रिपोर्ट में आगे बताया गया कि हमले में चार लोग घायल हो गये थे जिन्हें पुलिस ने स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिये भर्ती भी कराया. घायलों में शामिल सभी लोग मुस्लिम समुदाय से थे जो इलाज कराने के लिये भागलपुर जा रहे थे.


Zee News के एक रिपोर्ट में भी इस घटना का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है. यहां देखें.

रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद वसीम की गाड़ी पर हमला करके भीड़ ने वाहन को क्षति पहुंचाई और उनके पैसे भी लूट लिए. 

बूम ने इस घटना के संबंध में कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह से संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया कि इस घटना में कोई भी साम्प्रदायिक कोण नहीं है तथा दोनों ही पक्ष एक समुदाय से थे. उन्होंने कहा कि इस जुलूस को निकालने की परमिशन पहले ही प्रशासन ने रोक रखी थी लेकिन लोग नहीं माने.

क्या केरला में मुस्लिमों ने अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ी? फ़ैक्ट चेक

रूपक रंजन ने बताया कि इस मामले में कोविड प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एक्ट और IPC की कई धाराओं के तहत अब तक 28 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जब ये घटना हुई तब वो खुद घटनास्थल पर मौजूद थे और लोगों को समझा रहे थे लेकिन पुलिस बल पर्याप्त न होने के कारण वो स्थिति को कंट्रोल नहीं कर सके.

Related Stories