HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष के हत्यारों के दावे से ग़लत तस्वीर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर अगस्त 2023 की है जब जयपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो युवकों को पकड़ा था. 5 दिसम्बर 2023 को हुई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कि हत्या से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.

By - Sachin Baghel | 8 Dec 2023 10:22 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के साथ दो युवक जमीन पर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि राजस्थान पुलिस ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को पकड़ लिया है और यह तस्वीर उन्हीं हत्यारों की है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर अगस्त 2023 की है जबकि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में हुई थी. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयपुर में 5 दिसंबर की सुबह श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी और हत्यारे फरार हो गये थे. इसके बाद से ही पूरे राजस्थान में विरोध-प्रदर्शन किया गया और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सजा देने की मांग की जा रही है. इसी सन्दर्भ में सोशल मीडिया यूज़र्स यह तस्वीर खूब शेयर करते हुए हत्यारों के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं. 

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "गिरफ्तारी नहीं एनकाउंटर चाहिएं, अब तय प्रशासन को करना है की प्रशासन मारेगी या फिर राजपूत समाज."



तस्वीर को हालिया समझते हुए कई यूज़र्स ने फ़ेसबुक पर शेयर की है. 


फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो ईटीवी भारत की 22 अगस्त 2023 की एक रिपोर्ट मिली जिसमें यह तस्वीर इस्तेमाल की गयी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी जयपुर में अवैध हथियार बेचने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी ने शिवदासपुरा इलाके से गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से तीन अवैध पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह गंगापुर जिले के रहने वाले हैं और किसी मोंटू गुर्जर ने उन्हें ये हथियार दिए थे.



इसके अतिरिक्त, हमें चार महीने पुरानी पत्रिका अख़बार की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर के शिवदासपुरा थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में दो युवकों को पकड़ा और एक फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने उसके कब्जे से तीन पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए है. राजधानी में अवैध हथियारों के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे ऑपरेशन के तहत पुलिस ये कार्यवाही की थी.



उस वक्त इस खबर को दैनिक भास्कर ने भी कवर किया था. 

हिंदुस्तान टाइम्स ने राजस्थान डीजीपी उमेश मिश्रा के हवाले लिखा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को पकड़ने के लिए एक एसआईटी गठित की गयी है और उनके बारे में सूचना देने पर  5 लाख का इनाम रखा गया है. रिपोर्ट में आगे जयपुर (दक्षिण) के पुलिस उपायुक्त योगेश गोयल ने कहा कि दोनों हमलावरों की पहचान जयपुर के रोहित राठौड़ मकराना और हरियाणा के नितिन फौजी के रूप में हुई है। गोयल ने कहा, “दोनों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिसर तक पहुंचने के लिए उनके पड़ोसी नवीन सिंह शेखावत का इस्तेमाल किया."

हालाँकि अभी तक राजस्थान पुलिस द्वारा किसी हत्यारे की गिरफ़्तारी को लेकर कोई सूचना नहीं है. 

इन्वेस्टमेंट स्कीम्स में निवेश करने की अपील करते रतन टाटा के फ़र्ज़ी वीडियो वायरल

Related Stories