सोशल मीडिया पर मेडिकल स्ट्रेचर पर घायल अवस्था में लेटे एक व्यक्ति की तस्वीर वायरल है. इसको लेकर दावा किया जा है कि हरियाणा के मेवात में एक हिंदू व्यक्ति नवीन ने एक मुस्लिम व्यक्ति रहमतुल्लाह की हत्या कर दी, क्योंकि रहमतुल्लाह ने हिंदू देवी सीता की नग्न फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. घटना के दावे से वायरल तस्वीर 2 जुलाई 2022 को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हुई एक घटना की है, जब नूतन गौड़ा नाम के व्यक्ति ने समीउल्लाह पर चाकू से हमला कर दिया गया था.
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. राज्य में 90 सीटों के लिए होने वाले मतदान की तारीख 1 अक्टूबर 2024 से बदलकर 5 अक्टूबर कर दी गई है. 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे. चुनाव का बिगुल बजते ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग तस्वीरें और वीडियो गलत और भ्रामक दावे से वायरल होने लगे हैं. इसी क्रम में यह वीडियो भी वायरल है.
एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'हरियाणा मेवात के शांतिप्रिय रहमतुल्लाह ने सोशल मीडिया पर मां सीता की नग्न फोटो वायरल कर दी थी तो एक मानसिक रोगी युवक नवीन ने इन पर हमला कर दिया अब ये रहमतुल्लाह कब्रिस्तान मे आराम फरमा रहा है. .'
फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह तस्वीर वायरल है.
फैक्ट चेक: हरियाणा के दावे से वायरल तस्वीर कर्नाटक की है
हरियाणा के मेवात में सांप्रदायिक घटना होने के दावे से वायरल तस्वीर कर्नाटक में जुलाई 2022 में हुई एक घटना की है.
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें सोशल मीडिया पर जुलाई 2022 के कुछ पोस्ट मिले, जिसमें यह तस्वीर शामिल थी.
एक्स पर एक यूजर ने 3 जुलाई 2022 को इस घटना की इस तस्वीर सहित दो और तस्वीर शेयर की थीं. यूजर ने घटना के बारे में पोस्ट में बताया कि चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर में नूतन गौड़ा ने बीते कल लगभग शाम साढ़े सात बजे नमाज अदा कर लौट रहे समीउल्लाह पर चाकू मार दिया.
इससे संकेत लेकर गूगल सर्च करने पर हमें इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं.
टीवी9 कन्नड़ की 3 जुलाई 2024 की रिपोर्ट में बताया गया, "चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुक के अलूर में समीउल्लाह को चाकू मारकर हत्या करने की कोशिश की गई. समीउल्लाह का इलाज चित्रदुर्ग के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने आरोपी नूतन को गिरफ्तार कर लिया."
रिपोर्ट में समीउल्लाह के भाई काशीनसाब के हवाले से लिखा गया, "समीउल्लाह और नूतन के बीच कोई दुश्मनी नहीं थी. उसने जानबूझकर समीउल्लाह पर हमला किया."
गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को एक हिंदू दर्जी कन्हैया लाल तेली की हत्या कर दी गई थी. इसके चार दिन बाद कर्नाटक में घटी इस घटना को सांप्रदायिक प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा था.
टाइम्स नाउ की 4 जुलाई 2024 की न्यूज रिपोर्ट में बताया गया कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में चाकू मारने की इस घटना ने सांप्रदायिक मोड़ ले लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, एसडीपीआई जिला इकाई के अध्यक्ष बालेकाई श्रीनिवास ने आरोप लगाया कि इस घटना का आरोपी नूतन बजरंग दल का कार्यकर्ता है और घटना में भाजपा और हिंदू संगठनों की भूमिका है.
वहीं पुलिस ने इस घटना के सांंप्रदायिक होने से इंकार किया था. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में चित्रदुर्ग के पुलिस अधीक्षक के.परशुराम के हवाले से लिखा गया, "समीउल्लाह को सांप्रदायिक नफरत की वजह से चाकू नहीं मारा गया था. अब तक की जांच से सांप्रदायिक एंगल की कोई जानकारी नहीं मिली है."
इसके साथ ही कर्नाटक पुलिस ने घटना पर अपना फैक्ट चेक करते हुए बताया था कि यह घटना दो व्यक्तियों के बीच व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हुई थी, इसमें ऐसा कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था.
हरियाणा के मेवात में सांप्रदायिक घटना होने का दावा गलत
हरियाणा के मेवात में हिंदू व्यक्ति नवीन द्वारा मुस्लिम व्यक्ति रहमतुल्लाह की हत्या करने का दावा गलत है.
बूम ने इस दावे की पड़ताल के लिए गूगल पर संबंधित कीवर्ड से मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं, लेकिन हमें हरियाणा के मेवात में ऐसी कोई घटना होने की कोई भी विश्वसनीय खबर नहीं मिली.
हमने हरियाणा के नूंह जिले (जिसे पहले मेवात कहते थे) के पुलिस कंट्रोल रूम से भी संपर्क किया. सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने कहा, "हमारी जानकारी में हाल-फिलहाल में जिले में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है."