फैक्ट चेक

ओडिशा के कांग्रेस विधायक और उनकी पत्नी का वीडियो ग़लत दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में ओडिशा के कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद बाहिनीपति और उनकी पत्नी मीनाक्षी हैं. कर्नाटक से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.

By - Sachin Baghel | 13 Jun 2023 4:56 PM IST

ओडिशा के कांग्रेस विधायक और उनकी पत्नी का वीडियो ग़लत दावे से वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कांग्रेस नेतागण एक महिला का सम्मान करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो को कर्नाटक का बताकर कहा जा रहा है कि कांग्रेस के नेता महिलाओं का स्वागत अपनी पार्टी में शामिल होने पर इस प्रकार करते हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे दुर्भावना के साथ शेयर कर रहे हैं.

वीडियो में एक व्यक्ति जिसे कांग्रेस का नेता बताया जा रहा है, पहले महिला को माला पहनाता है फिर उसकी ओर हाथ बढ़ाता है लेकिन महिला हाथ नहीं मिलाती है, तो वह हाथ पकड़ता हुआ  प्रतीत होता है. इसके बाद वह व्यक्ति महिला की तरफ कई बार 'फ्लाइंग किस' का इशारा करता है. महिला काफी असहज दिखती है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो ओडिशा का है और वीडियो में नज़र आ रहे कांग्रेस नेता व महिला, पति-पत्नी हैं. 

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कर्नाटक में कांग्रेस में शामिल हो रही महिला मंत्री का सम्मान करने का अनोखा और अदभुत नजारा."



फ़ेसबुक पर अन्य यूज़र्स ने भी वीडियो इसी तरह के दावों के साथ किया है जिसे यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.  


फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया तो 09 जनवरी 2023 का लेटेस्टली नाम की वेबसाइट पर एक लेख मिला. लेख के मुताबिक ओडिशा के कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद बाहिनीपति ने सार्वजिक कार्यक्रम के दौरान अपनी पत्‍नी मिनाक्षी को माला पहनाने के बाद फ्लाइंग किस का इशारा किया. यह सब वाकया कैमरा में कैद हो गया. तारा प्रसाद बाहिनीपति ओडिशा की जेपोर (Jeypore) विधानसभा सीट से विधायक हैं. विधायक तारा प्रसाद पहले भी इस तरह की हरकतों के चलते ख़बरों में रहे हैं. 



इस लेख में आगे न्यूज़18 उडिया का एक वीडियो भी संलग्न मिला. वीडियो का शीर्षक 'ताराप्रसाद बाहिनीपति ने मंच से फ्लाइंग किस किया' है. 29 दिसंबर 2023 को अपलोड हुआ इस वीडियो में हम हूबहू वायरल वीडियो के समान दृश्य देख सकते हैं.

Full View


और अधिक पुष्टि के लिए बूम ने कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद बाहिनीपति से सम्पर्क किया. उन्होंने बूम को बताया कि, "यह वीडियो काफ़ी पुराना है. वीडियो में, मैं और मेरी पत्नी मिनाक्षी बाहिनीपति हैं."

टीवी पर धीरेंद्र शास्त्री की कथा देखते हुए पीएम मोदी का एडिटेड वीडियो वायरल 

Tags:

Related Stories