HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बीच सड़क पर नमाज पढ़ते बच्चे का यह वीडियो कर्नाटक का नहीं है

बूम को जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो ना तो कर्नाटक और ना ही भारत के किसी अन्य राज्य का है.

By -  Hazel Gandhi |

18 May 2023 3:01 PM IST

सड़क के बीचों बीच एक छोटे बच्चे के नमाज़ पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह दृश्य कर्नाटक का है, जहां कांग्रेस की जीत के बाद एक मुस्लिम बच्चे के कारण पूरी ट्रैफिक का रूट बदल जाता है”.

हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो कर्नाटक का नहीं बल्कि मिडिल ईस्ट के किसी देश का है.

40 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में एक छोटे बच्चे को बीच सड़क पर नमाज पढ़ते हुए देखा जा सकता है. जिसकी वजह से सड़क पर जाम लग जाता है. इस दौरान वहां एक ट्रैफिक कर्मी भी मौजूद है. इसके अलावा वहां से कई लोग भी गुजरते हुए दिख रहे हैं. थोड़ी देर के बाद जाम में फंसे वाहन बच्चे के पीछे से गुजरने लगते हैं.

वीडियो को फ़ेसबुक पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली कांग्रेस की जीत से जोड़कर एक लंबे कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है. कैप्शन में यह दावा किया जा रहा है कि यह स्थिति राज्य में कांग्रेस की जीत के बाद उत्पन्न हुई है.

फ़ेसबुक पर वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ है, “आज सुबह के कर्नाटक के सड़क के दृश्य का आनंद लेवे , सेक्युलर हिन्दू जरूर देखें । जो वोट दिया है उसका असर देखे, एक मुस्लिम बच्चे के कारण पूरी ट्रैफिक का रूट बदल जाता है, यह लोग संविधान को भी अपने तरीके से चलाते है बस कुछ समय बाद 40 % होने दो, फिर देखो क्या क्या करते है अभी वक्त है हिंदुओ जागो , आगे आने वाली विकराल समस्या को भी जानने की कोशिश करो !! , क्या तुम्हारा भविष्य है मोदी,योगी को गाली देते रहना जो आने वाले तुम्हारी पीढ़ी को बचाने में जुटा है , *खानग्रेस को समर्थन कर अपने कल को अंधेरे में मत धकेले”.



वायरल वीडियो से जुड़े अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम बीते जनवरी महीने में भी इस वीडियो की पड़ताल कर चुका है, तब इस वीडियो को पाकिस्तान का बताकर शेयर किया जा रहा था.

हमने अपनी जांच के दौरान वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो हमें क़रीब 8 सेकेंड पर एक फ़ूड डिलीवरी ब्वॉय अपने साथ बाइक दिखा. बाइक पर फ़ूड डिलीवरी कंपनी का बॉक्स भी मौजूद था



 इसी दौरान हमें वीडियो में मौजूद ट्रैफिककर्मी के ड्रेस पर अरबी में कुछ लिखा हुआ भी दिखाई दिया. इन दोनों संकेतों की मदद से हमने अरब देशों में फ़ूड डिलीवर करने वाली कंपनियों को खोज़ना शुरू किया. हमें सर्च में संयुक्त अरब अमीरात की फ़ूड डिलीवरी कंपनी “तलाबात” मिली.



इंटरनेट पर मौजूद तलाबात के फ़ूड डिलीवरी बॉक्स के फ़ोटोज के साथ जब हमने वायरल तस्वीर का मिलान किया, तो पाया कि यह फ़ूड डिलीवरी बॉक्स “तलाबात” का ही है.



तलाबात की वेबसाइट पर मौजूद ब्लॉग के अनुसार कंपनी की सेवाएं सिर्फ़ कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, क़तर, इजिप्ट, ओमान, बहरीन और जॉर्डन में ही मौजूद हैं.

इसके बाद हमें वीडियो के क़रीब 55 सेकेंड पर एक और दृश्य दिखाई दिया जो इस वीडियो को भारत से नहीं होने की तस्दीक कर रहा था. उक्त दृश्य में कार के ड्राईवर की सीट बाईं तरफ़ थी. जबकि भारत में ड्राईवर की सीट दाईं तरफ़ होती है.



हमारी अभी तक की जांच से यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो ना तो कर्नाटक का है और ना ही भारत के किसी अन्य राज्य का है.

जांच में हमने वायरल वीडियो में वाटरमार्क के रूप में मौजूद टिक टॉक यूज़र ajom75uddin को टिक टॉक पर भी खोज़ा तो पाया कि उक्त प्रोफाइल पर मौजूद इस वीडियो को जनवरी 2023 तक क़रीब 6 लाख़ से ज्यादा बार देखा गया था.



हमें इस दौरान ajom75uddin यूजरनेम से मौजूद फ़ेसबुक अकाउंट भी मिला. फ़ेसबुक अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार यूज़र संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई में रहता है. 



हमने वीडियो के लोकेशन की पुख्ता जानकारी के लिए फ़ेसबुक यूज़र से भी संपर्क किया है. जवाब मिलने पर स्टोरी की अपडेट कर दिया जाएगा.

Tags:

Related Stories