फैक्ट चेक

कन्नड़ मूवी की शूटिंग के वीडियो को जातीय रंग देकर गलत दावे से वायरल

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि यह वीडियो एक कन्नड़ फिल्म Deadly Soma Part -2 की शूटिंग का है.

By -  Rohit Kumar |

2 July 2025 5:42 PM IST

Dalits being beaten up

सड़क पर अर्धनग्न अवस्था कुछ लोगों की पुलिस से पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इसे पुलिस द्वारा बीच सड़क दलितों की बेरहमी से पिटाई के दावे से शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वायरल वीडियो अप्रैल 2025 में हुई एक कन्नड़ फिल्म Deadly Soma Part -2 की शूटिंग का है.

सोशल मीडिया पर दावा क्या है?

एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘इंस्टाग्राम पर मनुवादियों को धमकी देने वाले भीमटा गैंग की आज सेवा की गई. टोचन जिंदाबाद.’ कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.

पड़ताल में क्या मिला :

वायरल वीडियो कन्नड़ फिल्म Deadly Soma Part -2 की अप्रैल 2025 में हुई शूटिंग के दौरान का है. 

1. वीडियो कन्नड़ फिल्म की शूटिंग का है

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें Kannada Pichhar नाम के यूट्यूब चैनल पर 15 अप्रैल 2025 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के टाइटल में बताया गया कि यह ‘डेडली सोमा 2’ मूवी की शूटिंग के दौरान का वीडियो है.

Kannada Pichhar के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेडली सोमा पार्ट-2 की शूटिंग के कुछ और वीडियो भी शेयर किए गए हैं.

2. रवि श्रीवत्स के निर्देशन में बनी है Deadly Soma Part -2

सैंडलवुड (कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री) में प्रसिद्ध लेखक और निर्देशक रवि श्रीवत्स इस फिल्म Deadly Soma की सीक्वल का निर्देशन कर रहे हैं. News18 Kannada की 16 अप्रैल 2025 की रिपोर्ट में बताया गया कि इस फिल्म में आज के दौर की अंडरवर्ल्ड की दुनिया को दिखाया गया है. फिल्म फोन और टेक्नोलॉजी के क्राइम में प्रयोग किए जाने के विषय पर आधारित है.

रिपोर्ट के अनुसार, Deadly Soma Part -2 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'Deadly Soma' का सीक्वल है. Kannada Filmi Beat की वेबसाइट पर भी इस फिल्म के बारे में जानकारी दी गई है. NEWS 26 KANNADA की वीडियो रिपोर्ट में फिल्म की शूटिंग के वायरल वीडियो वाले विजुअल दिखाए गए हैं. 

3. गूगल मैप पर जिओ लोकेशन की पुष्टि

वीडियो में दिख रहे विजुअल से संकेत लेकर हमने गूगल मैप इस स्थान को सर्च किया तो पाया कि यह बेंगलुरु के सिटी मार्केट इलाके का वीडियो है. 

Full View



Tags:

Related Stories