HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

Fact check: क्या कन्हैया कुमार ने दिल्ली और बिहार में 'डबल वोटिंग' की? नहीं

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर कन्हैया कुमार के दिल्ली में एक मतदान केंद्र विजिट करने की है. वह 2024 में उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे जबकि उन्होंने अपना मतदान अपने होम टाउन बेगूसराय में ही किया था.

By -  Anmol Alphonso |

8 Nov 2025 1:07 PM IST

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की दो तस्वीरों का एक सेट सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली में मतदान किया था और अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में फिर से मतदान किया है.

बूम ने जांच में पाया कि कन्हैया कुमार 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे, वह 25 मई 2024 को उत्तर पूर्वी दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर विजिट करने गए थे. इसी तस्वीर को कन्हैया कुमार के बिहार विधानसभा चुनाव में उनके अपने होम टाउन बेगूसराय में वोट करने की हालिया तस्वीर के साथ जोड़कर गलत दावा किया गया है.

बीते 6 नवंबर 2025 को बिहार में पहले चरण का मतदान हुआ. कन्हैया कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर सफेद टीशर्ट पहने मतदान बूथ के बाहर वोट करने की उंगली में स्याही लगी तस्वीर भी शेयर की थी. अब दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल ?

फेसबुक पर एक यूजर ने इन दो तस्वीरों के एक सेट को शेयर करते हुए लिखा, ‘2024 लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार दिल्ली में वोट दिया और आज कन्हैया कुमार ने बिहार में वोट दिया.’ एक्स (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह दोनों तस्वीरें वायरल हैं.

पड़ताल में क्या मिला:

1. लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के मतदान केंद्र विजिट करने की तस्वीर

ओरेंज कलर के कुर्ते वाली कन्हैया कुमार की तस्वीर लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशी एक मतदान केंद्र के विजिट करने है. कन्हैया कुमार ने अपने अकाउंट पर 25 मई 2024 को इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘माननीय विधायक दिलीप पांडेय (@dilipkpandey) जी के साथ तिमारपुर के बूथों का दौरा किया. बहुत ही अच्छे संकेत मिल रहे हैं. गर्मी और लंबी कतारों के बावजूद जनता में मतदान के लिए बहुत जोश है. आज जनता की बारी है अपने मन की बात करने की.'


कन्हैया कुमार लोकसभा चुनाव में उत्तर-पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी थे, वह मतदान करने नहीं बल्कि बूथों का निरीक्षण करने के लिए वहां पहुंचे थे. जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत किसी उम्मीदवार का मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है लेकिन यह जरूरी नहीं कि वह उसी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत हो जहां से वह चुनाव लड़ रहा है.

2. कन्हैया कुमार ने पिछला मतदान बेगूसराय में किया

कन्हैया कुमार ने 2019 और 2024 दोनों लोकसभा चुनावों में अपने होम टाउन बेगूसराय में मतदान किया था. हमें ऐसे फोटो-वीडियो वाले पोस्ट भी मिले, जिसमें वह बेगूसराय में वोट डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह फोटो-वीडियो न्यूज आउटलेट और खुद कन्हैया कुमार ने भी शेयर किए थे.

लोकसभा चुनाव:2024

लोकसभा चुनाव:2019

3. MyNeta पर कन्हैया कुमार का नाम बिहार में दर्ज

हमने Association for Democratic Reforms (ADR) के द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट MyNeta पर कन्हैया कुमार के मतदाता पंजीकरण का विवरण भी देखा. यह प्लेटफार्म उम्मीदवारों के भारत निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामों की जानकारी प्रकाशित करता है.

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जमा किए गए विवरण के अनुसार, कन्हैया कुमार का नाम बिहार के 143 तेजपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता के रूप में दर्ज है, पार्ट नंबर 228, सीरियल नंबर 612 पर.



Tags:

Related Stories