सोशल मीडिया पर 'कौन बनेगा करोड़पति' शो का एक वीडियो कांग्रेस नेता कमलनाथ से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि KBC शो में कमलनाथ सरकार द्वारा की गयी किसान कर्ज माफ़ी का जिक्र किया गया और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने बताया की किसानों की कर्ज माफ़ी को शिवराज सरकार ने बंद कर दिया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में कर्ज माफ़ी से सम्बंधित प्रश्न ही नहीं पूछा गया और ना ही कमलनाथ और शिवराज सिंह जैसे नेताओं का जिक्र किया गया.
वायरल वीडियो में शो के होस्ट अभिनेता अमिताभ बच्चन प्रतिभागी राहुल कुमार से सातवां प्रश्न पूछते हुए नज़र आते हैं कि "वर्ष 2018 में बनी मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने कितने किसानों का कर्जा माफ़ किया था?"
इसके उत्तर में वह चार विकल्प देते हैं. प्रतिभागी राहुल कुमार उत्तर में दूसरा विकल्प (27 लाख) चुनते हैं जो सही निकलता है. इसके बाद अमिताभ बच्चन बोलते हैं कि कमलनाथ सरकार ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में करीब 27 लाख किसानों का कर्जा माफ़ किया. वहीं शिवराज सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों की कर्जमाफी बंद कर दी."
मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते अनेक भ्रामक और फ़र्ज़ी वीडियो एवं तस्वीरें मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शेयर की जा रहीं हैं. मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान होना है और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किये जाएंगे. उपरोक्त वीडियो को भी सोशल मीडिया यूज़र्स खूब शेयर कर रहे हैं.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "वायरल वीडियो, अब KBC में गूंजा कमलनाथ सरकार की किसान कर्जमाफी का मुद्दा, अमिताभ बोले शिवराज ने बंद की किसान कर्जमाफी. सही जवाब देकर प्रतियोगी ने जीते पैसे." ( आर्काइव लिंक )
अन्य यूज़र्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी यह वीडियो अनेक यूज़र्स ने शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले पूरा वायरल वीडियो ध्यानपूर्वक देखा तो मालूम पड़ता है जैसे वीडियो के बाद वाले हिस्से में अभिनेता अमिताभ बच्चन जो बोल रहे हैं उससे उनके होठों का मूवमेंट मैच नहीं नहीं करता है. इससे हमें वीडियो के एडिटेड होने का अंदेशा हुआ.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो के लम्बे वर्जन के लिए सोनी इंटरटेन्मेंट चैनल पर प्रसारित होने वाले 'कौन बनेगा करोड़पति' शो का पूरा एपिसोड खोजने का प्रयास किया. वायरल वीडियो में अमिताभ बच्चन प्रतिभागी का नाम राहुल कुमार बताते हैं.
इस जानकारी की मदद से थोड़ी खोजबीन करने पर हमें पता लगा कि फिरोजाबाद, यूपी के राहुल कुमार इसी साल केबीसी में में बतौर प्रतिभागी शामिल हुए थे. वायरल वीडियो में दिख रही बैंगनी रंग की शर्ट उन्होंने 5 अक्टूबर वाले शो में पहनी थी. यह एपिसोड यूट्यूब पर 06 नवम्बर 2023 को अपलोड किया गया.
इस वीडियो में हम वायरल वीडियो वाला हिस्सा शुरू से देख सकते हैं. वायरल वीडियो के इतर इस वीडियो में अमिताभ बच्चन सातवाँ प्रश्न मध्य प्रदेश में किसान कर्जमाफी को लेकर नहीं बल्कि कर्नाटक और गुजरात दोनों राज्यों के बीच एक असामनता को लेकर था. इसके अतिरिक्त, सवाल के अंत में अमिताभ बच्चन एमपी में हुई किसान कर्जमाफी और शिवराज सरकार के बारे में नहीं बोलते हैं बल्कि कर्नाटक और गुजरात से सम्बंधित सवाल के उत्तर पर स्पष्टीकरण देते हैं.
असल वीडियो से हटकर वायरल वीडियो में होस्ट अमिताभ बच्चन की फ़र्ज़ी आवाज़ को अलग से जोड़ा गया है और वीडियो के कंटेंट में भी छेड़छाड़ कर मूल प्रश्न की जगह मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा की गयी कर्जमाफी से सम्बंधित प्रश्न जोड़ दिया गया.
इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो एडिटेड है. बूम इससे पहले भी 'केबीसी' शो के इस तरह का अन्य वीडियोज को फैक्ट चेक कर चुका है. ये सभी वीडियो भी मध्य प्रदेश चुनाव से जोड़कर एडिट किये गए थे.
अक्टूबर में किये गए इन्हीं दो वीडियोज में एक को लेकर हमें 'सोनी टीवी' द्वारा 09 अक्टूबर 2023 को किया गया ट्वीट भी भी मिला. इस ट्वीट में उन्होंने वीडियो में इस्तेमाल की गई होस्ट अमिताभ बच्चन की फ़र्ज़ी वॉइस ओवर और एडिटेड कंटेंट को लेकर दर्शकों को आगाह किया और इस मामले को साइबर सेल में भी दर्ज करवाने की बात कही थी.
गौरतलब है कि 2018 में विधानसभा चुनाव जीतकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 15 महीने के लिए सरकार बनाई थी. बाद में बीजेपी की सरकार बनी. 15 महीने की सरकार के दौरान कमलनाथ सहित कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि उन्होंने 27 लाख के करीब किसानों का कर्ज माफ़ किया है. यह दावा हाल ही में कमलनाथ ने ट्वीट कर फिर दोहराया और इस बार भी सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ़ करने की घोषणा की है.
गृह मंत्री अमित शाह का बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने से मना करने का यह वीडियो क्लिप्ड है