दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) के बीच हुई हाथापाई के बाद से दो AISA की छात्राओं की एक दूसरे को सांत्वना देते हुए तस्वीरों का एक सेट काफ़ी वायरल हो रहा है. वायरल तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि दोनों छात्राओं ने चोट लगने का नाटक किया है.
रविवार को रामनवमी के दिन एक हॉस्टल मेस में मीट परोसने को लेकर हुए झड़प में JNU के कई छात्र घायल हो गए थे. वामपंथी छात्र संगठनों ने एबीवीपी के सदस्यों पर कावेरी छात्रावास (Kaveri) के मेस में परोसे जाने वाले मांसाहारी भोजन को रोकने और विरोध करने वालों की पिटाई करने का आरोप लगाया है. इसके विपरीत ABVP सदस्यों ने AISA और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के छात्रों पर 10 अप्रैल, 2022 को आयोजित एक हवन को बाधित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
UP पुलिस ने सड़क पर नमाज़ पढ़ने वालों को बनाया मुर्गा? फ़ैक्ट चेक
कोलाज में, बाईं ओर की तस्वीर में एक छात्रा जिसने सफेद बिना आस्तीन का टॉप पहना है और उसके माथे से बहुत खून बह रहा है, को एक अन्य छात्रा संभाले हुए दिख रही है. संभालने वाली छात्रा एक सफेद डिजाइन वाली नीली कुर्ती पहने हुए है. वहीं दायीं ओर की तस्वीर में टेबल पर नीली कुर्ती वाली छात्रा लेटी हुई है और बिना आस्तीन के सफेद टॉप वाली छात्रा, जिसके माथे पर इस समय कोई चोट नहीं दिख रही है, उसकी देखभाल कर रही है.
ऊपर बताए गए क्रम में दोनों तस्वीरों को सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि छात्राएं चोटिल होने का नाटक कर रही हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल दावा झूठा है और जिस क्रम में दक्षिणपंथी यूज़र्स द्वारा ऑनलाइन तस्वीरें साझा की जा रही हैं, वह वास्तव में उस समय के विपरीत है जब उन्हें लिया गया था.
बिना आस्तीन के हल्के सफेद रंग की टॉप में नज़र आ रही छात्रा अख्तरिस्ता अंसारी हैं और नीली कुर्ती पहने हुई छात्रा मधुरिमा कुंडू है. दोनों JNU में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) की सदस्य हैं.
गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी के रूप में विनोद कापड़ी की तस्वीर वायरल
अख्तरिस्ता अंसारी ने बूम को बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे कावेरी हॉस्टल में हंगामा शुरू हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि ABVP सदस्यों का एक बड़ा समूह छात्रों पर 'हमला' कर रहा था और छात्राओं का यौन उत्पीड़न कर रहा था. बूम यौन उत्पीड़न के आरोपों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकता. अंसारी ने कहा कि मधुरिमा कुंडू उस दौरान बेहोश हो गईं और उन्होंने कुंडू को पीने के लिए कुछ पानी देकर संभाला.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ देर बाद ABVP के सदस्य बाहर गए और अंदर पत्थर और मिट्टी के गमले फेंकने लगे. अंसारी ने बताया कि वह छात्रावास के गेट के भीतर थी जब उनके सिर पर एक पत्थर लगा. अंसारी ने बाद में ट्वीट भी किया कि उनका इलाज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में हुआ है.
मधुरिमा कुंडू ने वायरल कोलाज़ में किए जा रहे दावे को ख़ारिज करते हुए फ़ेसबुक पर पोस्ट भी लिखा.
EXIF DATA वायरल तस्वीरों का क्रम उल्टा दिखाता है
बूम ने वो दोनों तस्वीरों देखी जो एक अन्य AISA छात्रा द्वारा ली गई थीं. छात्रा ने फोन में तस्वीरों की प्रॉपर्टीस (properties) दिखाते हुए स्क्रीनशॉट भेजे. स्क्रीनशॉट उस समय को दिखाता है जब तस्वीरें ली गयी थी.
गुजरात की शिक्षा व्यवस्था से जोड़कर वायरल यह तस्वीर असल में बिहार से है
तस्वीर, जिसमें कुंडू एक टेबल पर लेटे हुए दिखाई दे रही हैं और अंसारी उनकी देखभाल कर रही हैं, रविवार को रात 8.15 बजे कावेरी छात्रावास में ली गयी थी. हरे रंग में 'कावेरी' लिखा एक बोर्ड तस्वीर में देखा जा सकता है.
और वह तस्वीर जब अंसारी के सिर से खून बह रहा है और कुंडू उनके साथ खड़ीं हैं, 6 मिनट बाद यानी कि रात 8.21 बजे ली गई थी.
दोनों फ़ोटो लेने का समय नीचे एक कोलाज में देखा जा सकता है.