UP पुलिस ने सड़क पर नमाज़ पढ़ने वालों को बनाया मुर्गा? फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वीडियो पुराना है और कोरोना लॉकडाउन के दौरान पाकिस्तान में बनाया गया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल है जिसमें लोगों का एक समूह मुर्गा बन कर पेड़ के चक्कर लगाता हुआ दिख रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की सख्ती के चलते ऐसा हुआ है. कुछ लोगों ने व्यंग में पोस्ट करते हुए लिखा है,'योगीजी का नया मौलाना पोल्ट्री फार्म'. इस वीडियो के साथ कई अन्य तरह के दावे किए जा रहे हैं और इसे उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है.
बूम ने पाया की ये वीडियो पाकिस्तान का है और उत्तर प्रदेश का इस वीडियो से कोई संबंध नहीं है.
गन्ने के कोल्हू को ज़ब्त करने का वीडियो जयपुर का नहीं, नोएडा का है
फ़ेसबुक पर Anoop Kumar Agnihotri यूज़र ने वीडियो का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा है,'*घोटाला* UP के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने किया बहुत बड़ा घोटाला ! सरकारी पैसे से खोला खुद का बहुत बड़ा पोल्ट्री फॉर्म ! सबूत के तौर पर नीचे तस्वीर दी जा रहीं हैं! भाजपा परिवार बिठूर बिधानसभा कानपुर नगर!'
ट्विटर यूज़र स्वामी ब्रह्मविद्यानंद सरस्वती ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा,'सड़क पर नमाज़ अदा करने की सज़ा... ये यूपी है 🤣योगीजी का पॉल्ट्री फार्म...'
ये वीडियो दो साल पहले भी फ़ेसबुक पर खूब वायरल हुआ था जिसे आप यहाँ देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब वीडियो के स्क्रीनशॉट लेकर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो किसी oxbridge college kasur city नामक फ़ेसबुक पेज की लिंक मिली. वीडियो 2 साल पहले अपलोड की गई थी और वीडियो के साथ stay_at_home, protect_your_community हैश टैग थे.
इसके बाद हमने oxbridge college kasur को गूगल मैप पर खोजा तो पता चला ये कॉलेज पाकिस्तान के पंजाब में है. इसके और वीडियो के साथ मिले हैश टैग के आधार पर हमने पाकिस्तान में लगे कोविड लॉकडाउन के समय की खबरें खोजनी शुरू की.
रांची में हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा का पुराना वीडियो UP बताकर वायरल
हमें उर्दू अपडेट्स नामक यूट्यूब चैनल का वीडियो मिला जिसे मार्च 28, 2020 को अपलोड किया गया था. इसमें वायरल हुए वीडियो की फ़ुटेज है और बताया गया है की यह वीडियो पाकिस्तान के मंशारा इलाके की पुलिस द्वारा लॉकडाउन तोड़ रहे लोगों को मुर्गा बनाते हुए दिखा रहा है.
बूम ने जब संबंधित कीवर्ड्स के साथ ट्विटर पर सर्च किया तो हमें मंशारा पुलिस को इसी वीडियो पर टैग किया गया एक ट्वीट मिला और उसपर पुलिस का जवाब भी था. पुलिस ने कहा,'DIG हज़ारा और DPO मंशारा ने आलरेडी इस वाकिये को नोटिस में लिया है और आइंदा से किसी भी थाने में इस तरह की पनिशमेंट देने से बाज़ रहने को भी कहा है ...इन्क्वारी हो रही है जल्द आपको आगाह करेंगे'.
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने शेयर किया अरविंद केजरीवाल का एडिटेड वीडियो