HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

झारखंड: चंपाई सोरेन के अपमान के दावे से अमित शाह का एडिटेड वीडियो वायरल

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि अमित शाह का वायरल वीडियो को एडिट कर 'जी' संबोधन को म्यूट किया गया है. मूल वीडियो में वह 'चंपाई जी' संबोधित करते हुए उनसे स्टेज पर आगे आने का आग्रह करते हैं.

By - Shefali Srivastava | 14 Nov 2024 4:59 PM IST

Jharkhand assembly election 2024: सोशल मीडिया पर झारखंड में अमित शाह की एक जनसभा का क्रॉप्ड वीडियो इस दावे से वायरल है कि उन्होंने मंच पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और बाबूलाल सोरेन जैसे आदिवासी नेताओं का अपमान किया. 

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि अमित शाह की वायरल क्लिप को एडिट किया गया है और उसमें 'जी' का संबोधन हटा दिया गया है.

अपने मूल भाषण में अमित शाह बीजेपी के तीन प्रत्याशियों के नाम का जिक्र करते हुए उनसे मंच पर आगे आने का आग्रह करते हैं. इस दौरान वह 'चंपाई जी' कहकर संबोधित नजर आते हैं. यही नहीं, वह चंपाई सोरेन को दिग्गज आदिवासी नेता भी कहते हैं.

झारखंड विधानसभा की 81 में से 43 सीटों पर पहले चरण के दौरान 13 नवंबर 2024 को वोटिंग हुई. अब 20 नवंबर को बची हुईं 38 सीटों पर मतदान होना है जबकि 23 नवंबर 2024 को नतीजे आएंगे.

वीडियो में अमित शाह 'बाबूलाल आगे आओ', 'चंपाई आगे आओ' कहते नजर आ रहे हैं.  इसे फेसबुक पर शेयर करते हुए कांग्रेस की सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, 'इतना अपमान, सिर्फ क्योंकि जिनको बुला रहे हैं वह आदिवासी हैं, आदिवासियों से इतनी चिढ़ क्यों है आपको अमित शाह?' 


 आर्काइव लिंक

इसी दावे के साथ एक्स पर भी यूजर ने क्लिप्ड वीडियो शेयर किया है. (आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर अमित शाह के झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता चंपाई सोरेन के अपमान के गलत दावे से क्लिप्ड वीडियो वायरल है. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो को एडिट कर उसमें चंपाई के आगे 'जी' का संबोधन हटाया गया है. मूल वीडियो में अमित शाह ने 'चंपाई जी' कहकर संबोधित किया था और नेताओं से मंच पर आगे आने का आग्रह किया था.

अमित शाह ने 'चंपाई जी' कहकर संबोधित किया था

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स के साथ गूगल पर सर्च किया. हमें बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर 3 नवंबर 2024 को अपलोड की गई अमित शाह की झारखंड के घाटशिला जनसभा की वीडियो क्लिप मिली.


Full View


वीडियो के 6:11 मिनट पर अमित शाह मंच पर मौजूद बीजेपी के नेताओं को संबोधित करना शुरू करते हैं. वह कहते हैं, "मंच पर उपस्थित हमारे प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय जी, विद्युत बरन महतो जी, आदित्य साहू जी, चंडीचरण साहू जी और हमारे तीन प्रत्याशी यहां पर उपस्थित हैं. पहले बहरागोड़ा से डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी जी, आगे आइए दिनेशानंद जी घाटशिला से युवा प्रत्याशी बाबूलाल जी, बाबूलाल आगे आओ, और सरायकेला से दिग्गज आदिवासी नेता जिन्होंने आदिवासियों की रोटी, बेटी और जमीन के लिए लड़ाई चालू किया है, ऐसे हमारे चंपाई सोरेन जी, आगे आओ चंपाई जी के लिए ताली बजाओ..."


वीडियो को एडिट कर 'जी' संबोधन हटाया

इसके अलावा हमें एएनआई के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 3 नवंबर 2024 को अपलोड की गई घाटशिला में अमित शाह के भाषण की एक क्लिप मिली. इसके कैप्शन में बताया गया कि जब गृह मंत्री ने झारखंड के नेताओं को स्टेज पर आगे आने के लिए मोटिवेट किया. इसमें भी अमित शाह तीनों प्रत्याशियों को बुलाते हुए कहते हैं, "बाबूलाल जी आगे आओ, बाबूलाल आगे आओ, दिनेशानंद आगे आओ." इसके बाद वह कहते हैं, "चंपाई जी आगे आओ, चंपाई जी, ओ.. आगे आओ."



स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को एडिट कर उसमें चंपाई के आगे 'जी' को क्रॉप कर दिया गया है. इसे इस तरह वायरल किया जा रहा है कि अमित शाह ने पूर्व सीएम का अपमान किया.

गौरतलब है कि चंपाई सोरेन इसी साल अगस्त महीने में हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इससे पहले हेमंत सोरेन की जेल की रिहाई पर चंपाई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था और हेमंत ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

Tags:

Related Stories