HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

हेमंत सोरेन का मुफ्त में कफन बांटने की घोषणा करने का पुराना वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मई 2021 का है जब हेमंत सोरेन ने कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त में कफन उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी.

By -  Rishabh Raj |

11 Nov 2024 6:11 PM IST

Jharkhand Assembly Election:  झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक वीडियो वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने घोषणा की है कि राज्य में लोगों को मुफ्त में कफन दिया जाएगा. यूजर्स इस वीडियो को हालिया झारखंड चुनाव से जोड़कर और मुफ्त सरकारी योजनाओं से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो मई 2021 का है. हेमंत सोरेन ने उस वक्त कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों के लिए मुफ्त में कफन उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी.

वायरल वीडियो में हेमंत सोरेन को कहते हुए सुना जा सकता है, "राज्य में किसी को भी कफन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सभी लोगों को कफन मुफ्त दिया जाएगा, इसका निर्णय लिया जाता है."

गौरतलब है कि झारखंड में चुनाव दो चरणों में होंगे जिसमें से पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मुख्यमंत्री जी झारखंड के लोगों को मुफ्त में कफन देंगे. वाह रे मुख्यमंत्री जी. नये नये फ्रीबिज घोषणा की दौड़ मे आगे रहने के चक्कर में, इस घोषणा का भावार्थ जानने की भी कोशिश नहीं की.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक: वायरल वीडियो पुराना है

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक पुराना वीडियो हालिया विधानसभा चुनाव के बीच मुफ्त में कफन बांटने के दावे से वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मई 2021 का है जब उन्होंने कोरोना महमारी से जान गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त में कफन उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी.

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें हेमंत सोरेन द्वारा हाल-फिलहाल में मुफ्त कफन देने से जुड़ी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली.

हालांकि, कोरोना महामारी के दौरान मई 2021 में हेमंत सोरेन द्वारा राज्य में कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त में कफन देने की घोषणा से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट मिली. 

न्यूज वेबसाइट LiveHindustan की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त में कफन मुहैया कराने की घोषणा की थी. हेमंत सोरेन के इस घोषणा के बाद विपक्षी पार्टी बीजेपी ने उन पर जमकर हमला बोला था.



न्यूज वेबसाइट AmarUjala की 25 मई 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम के इस फैसले के बाद से ही विपक्षी पार्टी बीजेपी ने हेमंत सरकार हमला करना शुरू कर दिया था. झारखंड बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, "अजीब विडंबना है कि जहां एक ओर केंद्र सरकार देशवासियों की जान बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है. वहीं दूसरी ओर झारखण्ड की ठगबंधन सरकार जनता को फ्री में कफ़न बांटने में जोर लगा रही है."

हालांकि, हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी एक्स पर दीपक प्रकाश के पोस्ट को कोट करते हुए उनपर हमला किया था.

इसके अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चे ने एक्स पर न्यूज चैनल ZeeBiharJharkhand के एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'हेमंत सरकार जनता के स्वास्थ्य सुविधा के मद्देनज़र लगातार बेहतर नीतियाँ बना कार्य कर रही है. पर भाजपा को यह पसंद नहीं. इसलिए वे भ्रामक, झूठी और आधी अधूरी वीडियो दिखा जनता को दिग्भ्रमित करने की चेष्टा करने से बाज नहीं आ रही. ख़ैर हम सबने सुना है ‘खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे.' इसी वीडियो का एक क्लिप वायरल किया जा रहा है.

इसमें हेमंत सोरेन को बोलते हुए सुना जा सकता है, "हम कई योजना पर आगे बढ़ रहे हैं, जिसको हम आने वाले समय में राज्य के लोगों को स्वास्थ्य लाभ दे पाएंगे, नहीं तो यहां बहुत सारी बातें हैं. जर्मन हैंगर के माध्यम से कई राज्य जहां-तहां 300-400-500 बेड का बना रहे हैं. मुझे लगता है कि वह एक महीने दो महीने के बाद कूड़े में चला जाएगा. उसकी कोई उपयोगिता नहीं रहेगी.

सोरेन आगे कहते हैं, "हमारे पास  बहुत सारे स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए अस्पताल हैं जो चल नहीं रहे हैं और टूटने की कगार पर है. कई सरकारी बिल्डिंग हैं जो और दूसरे विभाग ने बना रखी है, सभी का मैपिंग किया जा रहा है कि कैसे हम इसे एक सर्किट के रूप में डेवलप करें. यही हमारी कार्य योजना है. इसके लिए अलग से मैं चिंतन मंथन कर रहा हूं. बाजार बंद होने की वजह से कफन की दिक्कत आ रही है. बन्ना गुप्ता साहब ने भी इस बात को कहा है."

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जारी किया घोषणापत्र 

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज ही विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र को पार्टी ने 9 सूत्रीय 'अधिकार पत्र' का नाम दिया है. इसमें 450 रुपए में सिलेंडर, 2500 रुपए वृद्धा पेंशन सहित किसानों को बिना ब्याज के लोन देने आदि की बात की गई है. इसमें कहीं भी मुफ्त में कफन देने की बात नहीं की गई है.

Tags:

Related Stories