HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

जानिए अल-अक्सा मस्जिद से जोड़कर वायरल दावे का सच

नेटिज़ेंस एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें कुछ सैनिकों को देखा जा सकता है. दावा है कि वे इज़राइली सैनिक हैं जिन्होंने अल-अक़्सा मस्जिद पर कब्ज़ा कर लिया है.

By - Saket Tiwari | 18 May 2021 4:16 PM GMT

आर्मी जवानों द्वारा एक मस्जिद में घुसना और गोलीबारी दिखाता एक 17 साल पुराना वीडियो वायरल है. इस वीडियो के साथ नेटिज़ेंस दावा कर रहे हैं कि यह जेरूसलम के पुराने शहर में स्थित अल अक़्सा मस्जिद को इज़राइली सेना द्वारा कब्ज़े में लेना दिखाता है.

बूम ने पाया कि वीडियो साल 2004 में समार्रा, इराक, में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और इराक की सेनाओं का एक सैन्य कार्यवाही दिखाता है.

इज़राइल ने अपने फ़ाइटर जेट पर लिखा 'सौम्या' संतोष का नाम?

यह वीडियो फ़िलिस्तीन और इज़राइल के बीच गरमा रहे माहौल के मद्देनज़र शेयर किया जा रहा है. हाल ही में 10 मई 2021 को इज़राइल ने विवादित इलाके शेख जर्रा से फ़िलिस्तीनियों को जबरदस्ती हटाया और अल-अक़्सा मज्सिद पर छापेमारी की. इसके चलते दोनों पक्षों में लड़ाई शुरू हुई. बाद में हमास ने छापेमारी और इज़राइली कार्यवाही का जवाब मिसाइल से देते हुए इज़राइल पर बम दागे. यहां पढ़ें.

नेटिज़ेंस इस मसले के बीच पुराना वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिख रहे हैं कि, "अल-अक्सा मस्जिद को खाली करा अपने कब्जे में ले लिया गया इजरायली सेना के द्वारा। हमास के समर्पण तक जहां हमारी सेना पंहुचेगी, वही हमारी नई सीमा होगी - बेंजामिन नेतन्याहू"

कुछ पोस्ट्स यहां और यहां देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां उपलब्ध हैं.




लंदन: फ़िलिस्तीन के समर्थन में 2014 में हुए प्रदर्शन की तस्वीर हो रही वायरल

फ़ैक्ट चेक

हमनें पाया कि वायरल हो रहा वीडियो करीब 17 साल पुराना है. यूट्यूब पर हमें यही वीडियो सितम्बर 2020 में अपलोड किया हुआ मिला.

Full View

वीडियो के अरबी डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि 2004 में यु.एस आर्मी और इराकी आर्मी की जॉइंट फ़ोर्स ने समार्रा शहर को अल-क़ायदा के चंगुल से छुड़ाया था. कई झड़पों में एक लड़ाई गोल्डन मस्जिद में भी हुई थी.

आगे हमें यूट्यूब पर इसी वीडियो का लम्बा वर्शन मिला जो 2020 में अपलोड किया गया था.

Full View

इसके अलावा यही वायरल वीडियो हमें military.com नामक वेबसाइट पर 2011 में प्रकाशित मिला.

Full View

इसके बाद हमें इसी नाम से कीवर्ड्स खोज की और द गार्डियन की रिपोर्ट मिली जो 2010 में प्रकाशित हुई थी. यहां पढ़ें

इस लड़ाई को "Operation Baton Rouge" का नाम दिया गया था. द गार्डियन की इस रिपोर्ट में ऑपरेशन बैटन रूज़ के बारे में वर्णन है. बताया गया है कि घटना 1 अक्टूबर 2004 की है. इराक़ी सेना ने तब Golden Mosque में प्रवेश किया था और उससे अपने कब्ज़े में लिया था

नीचे अल-अक़्सा मस्जिद में 10 मई 2021 की हिंसा की एक झलक देखी जा सकती है.

Full View


Full View


Related Stories