HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

Iran, Stop the war... इजरायलियों की गुहार का AI Generated वीडियो वायरल

बूम ने कई डिटेक्टर टूल के जरिए वायरल वीडियो की जांच करने पर पाया कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है.

By -  Shefali Srivastava |

21 Jun 2025 1:56 PM IST

सोशल मीडिया पर इजरायली नागरिकों के ईरान से युद्ध रोकने की अपील का वीडियो वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि ईरान पर पहले हमला करके उकसाने वाला इजरायल अब माफी मांग रहा है.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो AI जनरेटेड है. वीडियो में VEO का वाटरमार्क मौजूद है जिससे पता चलता है कि इसे गूगल के एआई टूल VEO 3 की मदद से बनाया गया है.

मध्य पूर्व के दो देश इजरायल और ईरान के बीच लगातार जारी हमलों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. इजरायल के 13 जून 2025 को मिसाइल और ड्रोन अटैक के बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई की और तब से दोनों देशों के बीच संघर्ष का दौर जारी है.

सोशल मीडिया पर क्या है दावा?

एक वेरिफाइड एक्स यूजर ने 'Iran, stop the war, We are sorry...' बोलते लोगों का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें लोग अपने हाथों में तख्ती और इजरायल का झंडा लिए हुए हैं.

यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'ईरान युद्ध रोक दो! हम माफी मांगते हैं! हम शांति चाहते हैं, ये इजरायल की जनता कह रही है! ईरान पर पहले हमला कर के उसे उकसाने वाला इजरायल अब माफी मांग रहा है!' (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

बूम को फैक्ट चेक में तमाम ऐसे संकेत मिले जो वीडियो के AI जनरेटेड होने की पुष्टि करते हैं.

1- वीडियो में VEO का वाटरमार्क

वीडियो के राइट कॉर्नर में नीचे की ओर VEO का वाटरमार्क दिख रहा है. इससे वीडियो के गूगल के AI टूल VEO 3 से बने होने के संकेत मिलते हैं.

साथ ही वीडियो में कई गड़बड़ियां भी हैं, जैसे- लोगों के बोलने का तरीका मशीनरी है, उसमें कोई हाव-भाव नहीं है. साथ ही उनके हाथ में नजर आ रही तख्ती में भी कुछ स्पष्ट नहीं दिख रहा है.

इसके अलावा एक फ्रेम में नीली टी-शर्ट पहने शख्स के हाथ में कुछ नहीं है और दूसरे फ्रेम में अचानक से इजरायली झंडा नजर आने लगता है.



2- AI डिटेक्टर टूल ने बताया AI जनरेटेड

 इसके बाद हमने वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल HIVE Moderation पर चेक किया, जिसने वीडियो के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से बने होने की संभावना 93 फीसदी तक बताई. वहीं वीडियो के कीफ्रेम की जांच करने पर 99 फीसदी AI जनरेटेड बताया.

 



 इसके अलावा AI टूल WasitAI ने भी वीडियो के कीफ्रेम के एक महत्वपूर्ण भाग के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने होने की पुष्टि की. 

बूम ने हाल ही में इजरायली जनता के ईरान से माफी मांगने के दूसरे वीडियो का भी फैक्ट चेक किया है.

निष्कर्ष:

इस तरह बूम के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि इजरायल के लोगों का ईरान से माफी मांगने का वायरल वीडियो AI जनरेटेड है.




Tags:

Related Stories