फैक्ट चेक

इजरायल पर ईरान के हमले के दावे से अल्जीरिया के जश्न का वीडियो वायरल

Iran Israel conflict: बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो अफ्रीकी देश अल्जीरिया के एक फुटबॉल क्लब के 103वें स्थापना दिवस के जश्न का अगस्त 2024 का है.

By -  Rishabh Raj |

8 Oct 2024 5:51 PM IST

Fact check of viral video of Israel-Iran war

ईरान-इजरायल तनातनी और मध्य-पूर्व एशिया में चल रही उथल-पुथल के बीच सोशल मीडिया पर आसमान से गिरते आग के गोले का एक वीडियो वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह ईरान द्वारा इजरायल के तेल अवीव शहर पर मिसाइल हमले का वीडियो है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो अफ्रीकी देश अल्जीरिया के एक फुटबॉल क्लब मौलौडिया अल्जीयर्स (Mouloudia Algiers) के 103वें स्थापना दिवस के जश्न का अगस्त 2024 का है.

गौरतलब है कि बीते 2 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर लगभग 180 से अधिक मिसाइलें दागी थीं. हालांकि, इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम 'आयरन डोम' ने इनमें से अधिकतर मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया था. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. ईरान ने इन हमलों के साथ दो टूक कहा कि उसने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और इस्माइल हानिया की मौत का बदला लिया है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'तेल अवीव को दुल्हन की तरह सजाने के लिए शुक्रिया ईरान. उम्मीद है कि आप ऐसा बार-बार करोगे.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक: वायरल वीडियो अल्जीरिया का है

सोशल मीडिया पर इजरायल के तेल अवीव में आसमान से गिरते आगे के गोले के दावे से वायरल वीडियो अल्जीरिया का है. वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब हमने इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया तो हमें एक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला, जिसे 9 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया था.

इससे हमें पता चला कि यह वीडियो ईरान के इजरायल पर हमले से काफी पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.

इस वीडियो का कैप्शन था, 'मौलौदिया अल्जीयर्स (Mouloudia Algiers) क्लब की स्थापना की 103 वीं वर्षगांठ.' (अरबी भाषा से हिंदी अनुवाद)

Full View

इसके बाद इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च करने पर हमें एक अल्जीरियाई स्पोर्ट न्यूज चैनल EnnaharTV Sport के यूट्यूब चैनल पर भी इससे मिलता जुलता वीडियो मिला. इस वीडियो का कैप्शन था, 'मौलौदिया अल्जीयर्स (Mouloudia Algiers) समर्थक क्लब की स्थापना की सालगिरह मनाने के लिए राजधानी में एकजुट हुए.' 

Full View


इसके अलावा अल्जीरियाई न्यूज चैनल AL24news और FANS TV के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में भी इससे मिलते-जुलते विजुअल्स देखे जा सकते हैं. 


Tags:

Related Stories