HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

एनिमेटेड वीडियो हालिया इजरायल-फ़िलिस्तीन युद्ध से जोड़कर फ़र्ज़ी दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एक एनिमेटेड गेम का क्लिप है. इसे Arma 3 गेम एडिटर की मदद से बनाया गया है.

By - Sachin Baghel | 9 Oct 2023 5:11 PM IST

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 7 अक्टूबर को हमास उग्रवादियों की ओर से इजराइल अधिग्रहित गाज़ा पर हजारों मिसाइल से हमला कर दिया. इजरायल ने भी पलटवार करते हुए इसका जवाब दिया, जिसके बाद संघर्ष  ने भीषण रूप ले लिया. अभी तक दोनों तरफ से मरने वालों की संख्या 1,100 हो गई और हजारों घायल हो चुके हैं. कथित तौर पर इज़राइल में कम से कम 700 लोग मारे गए हैं और गाजा में 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

हमास और इजरायल के बीच युद्ध के शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पर इससे जोड़कर अनेक वीडियो, तस्वीरें शेयर होने लगीं जिनके साथ तरह-तरह के दावे किये जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस संघर्ष से जोड़कर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दो हेलीकॉप्टर उड़ते दिखते हैं जिन्हें मिसाइल द्वारा निशाना बनाकर तबाह किया जा रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि गाज़ा में फ़िलिस्तीन समर्थकों ने इजरायल के दो जंगी हेलीकॉप्टर को तबाह कर दिया. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो वास्तिविक नहीं है. यह एक एनिमेटेड वीडियो गेम की क्लिप है जिसे मनोरंजन के लिए बनाया गया है.

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ऐसे मंज़र आपने फलस्तीन मे पहले कभी नहीं देंखे होंगे गाज़ा में फलस्तीनी हरयत पसंदो ने 4 इज़राइली जंगी हेलिकाप्टर को मार गिराया और अपनी तयारी से दुनिया को हैरान कर दिया....."



फ़ेसबुक पर अनेक यूज़र्स ने इस वीडियो को हालिया इजरायल-हमास संघर्ष का बताते हुए शेयर किया है. यहां देखें.



एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी इस वीडियो को हालिया संघर्ष का बताया जा रहा है. 



फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से कीफ्रेम निकालकर सर्च किया तो वायरल वीडियो से मिलते-जुलते कई वीडियो क्लिप मिले. इन वीडियो के बैकग्राउंड समान हैं जिन्हें यहां और यहां देख सकते हैं. ये सभी वीडियो एनिमेटेड गेम्स के क्लिप्स हैं. 

Full View


इन वीडियो को देखकर हमें वायरल क्लिप के एनिमेटेड होने का अंदेशा हुआ. इससे मदद लेते हुए हमने और सर्च किया तो वायरल वीडियो के हुबहू वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट्स के रूप में मिला. यह वीडियो 04 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया है जबकि इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुआ है. 

Full View


इसके अलावा, चैनल के 'अबाउट सेक्शन' में स्पष्ट लिखा है कि "आपको ओरिजिनल गेमप्ले वीडियो और अन्य चीजे यहां मिलेंगी. देखकर आनंद लें और सब्सक्राइब करना न भूलें. कोई भी वीडियो सैन्य अभियानों के प्रदर्शन को असल रूप में प्रस्तुत नहीं करता है. ये सभी वीडियो Arma 3 गेम एडिटर से बनाए गए हैं." 



इस चैनल पर इस तरह एनिमेटेड गेम के अनेक वीडियो मौजूद हैं जो देखने में असल मालूम होते हैं परन्तु ये सभी Arma 3 गेम एडिटर से बनाये गए हैं. 

सीरिया में ISIS के हमले का पुराना वीडियो हालिया इजरायल-फ़िलिस्तीन संघर्ष से जोड़कर वायरल

Tags:

Related Stories