फैक्ट चेक

सीरिया में ISIS के हमले का पुराना वीडियो हालिया इजरायल-फ़िलिस्तीन संघर्ष से जोड़कर वायरल

बूम ने अपने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2014 में ISIS द्वारा सीरिया के रक्का में उवैस अल-क़रानी दरगाह पर हुए हवाई हमले का है. इसका हालिया इजरायल-फ़िलिस्तीन संघर्ष से कोई सम्बन्ध नहीं है.

By - Sachin Baghel | 8 Oct 2023 8:07 PM IST

सीरिया में ISIS के हमले का पुराना वीडियो हालिया इजरायल-फ़िलिस्तीन संघर्ष से जोड़कर वायरल

Claim

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दरगाह हवाल हमले में ध्वस्त होती नज़र आ रही है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हालिया इजरायल-हमास संघर्ष के दौरान इजरायल ने गाज़ा में दरगाह को धराशायी किया.

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. वीडियो असल में 2014 में ISIS द्वारा सीरिया के रक्का में उवैस अल-क़रानी दरगाह पर हुए हवाई हमले का है. बूम इससे पहले मई 2021 में भी इस वीडियो को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त भी यह इजरायल-फ़िलिस्तीन विवाद के सन्दर्भ में वायरल था. वीडियो से कीफ्रेम निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर जून 2014 में अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो का शीर्षक 'ISIS ने उवैस अल-क़रानी दरगाह को ध्वस्त कर दिया' था और इसमें हम वायरल वीडियो को हूबहू देख सकते हैं. इसके अलावा 2015 की संयुक्त राष्ट्र की सीरिया वर्ल्ड हेरीटेज रिपोर्ट में भी इस दरगाह को ISIS के हमले में क्षतिग्रस्त बताया गया है. 'द मिंट' की 2015 की वीडियो रिपोर्ट जिसमें उन्होंने ISIS द्वारा ध्वस्त किये गए पांच प्राचीन स्थलों को शामिल किया था, उसमें यह वायरल वीडियो भी सम्मिलित है. इससे स्पष्ट होता है कि इस वीडियो का हालिया इजरायल-फ़िलिस्तीन संघर्ष से कोई सम्बन्ध नहीं है. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें


Tags:

Related Stories