
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा अमेरिका की ब्रुकलिन म्यूजियम पर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का बैनर फहराते हुए दिखाया गया है.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो 31 मई 2024 को अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन म्यूजियम के बाहर फिलिस्तीन समर्थकों द्वारा किए गए एक प्रदर्शन का है.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने म्यूजियम की बिल्डिंग में ‘Free Palestine End Genocide’ लिखा हुआ बैनर फहराया था. वायरल वीडियो में अयातुल्ला अली खामेनेई का बैनर अलग से एडिट करके जोड़ा गया है.
सोशल मीडिया पर दावा क्या है?
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘किंग ऑफ द ईरान अमेरिका में भी छा गए हैं'. कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर भी यह वीडियो वायरल है.
इस वायरल वीडियो में दो अलग-अलग क्लिप हैं, एक में ब्रुकलिन म्यूजियम की बिल्डिंग के फ्रंट पर बैनर फहराया जा रहा है और दूसरे में बैनर फहराने के बाद एक शख्स रस्सी के सहारे उतरते हुए दिखाई दे रहा है.
पड़ताल में क्या मिला?
बूम ने दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो मई 2024 में अमेरिका के ब्रुकलिन म्यूजियम में हुए प्रदर्शन के दौरान की है. इस दौरान म्यूजियम की बिल्डिंग में ‘Free Palestine. End Genocide’ लिखा हुआ बैनर फहराया गया था, लेकिन अयातुल्ला अली खामेनेई का वाला कोई बैनर नहीं फहराया गया था. इसे अलग से एडिट करते हुए जोड़ा गया है.
1. मई 2024 में ब्रुकलिन म्यूजियम के बाहर प्रदर्शन का वीडियो
वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें मई 2024 की कई मीडिया रिपोर्ट (Anadolu English, TRT World और रॉयटर्स ) मिलीं. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक 31 मई 2024 को फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन म्यूजियम के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान म्यूजियम की बिल्डिंग में ‘Free Palestine. End Genocide’ वाला एक बैनर फहराया गया था.
इसके अलावा हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली जो यह दावा करती हो कि ब्रुकलिन म्यूजियम में अयातुल्ला अली खामेनेई का बैनर फहराया गया हो.
2. वायरल वीडियो क्लिप एडिटेड है
दोबारा कीवर्ड के साथ रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें सोशल मीडिया यूजर द्वारा जून 2024 में शेयर की गई ओरिजनल क्लिप एक रेडिट अकाउंट पर मिली.
जून 2024 में एक एक्स यूजर ने भी मूल वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर ब्रुकलिन म्यूजियम के गेट पर खामेनेई का बैनर फहराने का वायरल वीडियो एडिटेड है. दरअसल जून 2024 में भी यह वीडियो वायरल हुआ था, तब बूम बांग्ला ने इसका फैक्ट चेक किया था.
नीचे इस वायरल क्लिप और मूल क्लिप की तुलना देखिए.
गूगल लेंस से ही सर्च करने पर वायरल वीडियो की दूसरी क्लिप हमें एक न्यूज आउटलेट Anadolu English के यूट्यूब चैनल पर 2 जून 2024 को मिली. इसी वीडियो का एक लॉन्ग वर्जन टर्किश पत्रकार द्वारा एक्स पर 1 जून 2024 को शेयर किया गया था.
पत्रकार ने एक्स पर बताया कि फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन म्यूजियम के अंदर चले गए. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ऐतिहासिक म्यूजियम के गेट पर एक बड़ा बैनर भी लटका दिया. नीचे इस क्लिप की मूल क्लिप से तुलना देखिए.
वायरल वीडियो की मूल क्लिप से तुलना करने पर स्पष्ट होता है कि ब्रुकलिन म्यूजियम की बिल्डिंग में अयातुल्ला अली खामेनेई के बैनर फहराने को एडिट करके दिखाया गया है, वास्तविकता में ऐसा नहीं हुआ था.