HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

स्पेसएक्स के स्टारशिप लॉन्च का वीडियो ईरानी मिसाइल 'फतेह' के दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो नवंबर 2023 में एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट लॉन्च के दौरान का है.

By -  Jagriti Trisha |

20 Jun 2025 5:42 PM IST

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल 'फतह' लॉन्च करने के दावे से एक रॉकेट लॉन्चिंग का वीडियो वायरल है.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि यह वीडियो नवंबर 2023 में स्पेसएक्स द्वारा किए गए स्टारशिप रॉकेट परीक्षण का वीडियो है.

बीते 13 जून से ईरान और इजरायल के बीच एक बार फिर संघर्ष तेज हो गया है. इजरायल ने ईरान के खिलाफ 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' की शुरुआत की है वहीं ईरान ने भी 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3' के तहत इजरायल के कई शहरों पर हवाई हमले किए हैं. ऐसा दावा है कि ईरान ने हमले में फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है. 

सोशल मीडिया पर क्या है दावा?

रॉकेट लॉन्च के इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'ईरान ने लॉन्च की अलफतेह मिसाइल जो आयरन डोम को चकमा देने में सक्षम है,' (आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी सामान दावे से बड़े पैमाने पर वायरल है. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

जांच के दौरान हमने पाया कि यह वीडियो साल 2023 का है. इसका हालिया ईरान-इजरायल संघर्ष से कोई संबंध नहीं है.

1. वीडियो स्टारशिप लॉन्च का है

रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें एक्स पर Jona C नाम के एक्स यूजर के अकाउंट पर 18 नवंबर 2023 का पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के कैप्शन में बताया गया कि इसे मेक्सिको स्थित तमाउलिपस से शूट किया गया है, जहां से दूसरे स्टारशिप लॉन्च का नजारा कुछ ऐसा नजर आया. 

एक अन्य एक्स और इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, 18 नवंबर 2023 को स्पेसएक्स ने यह स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया था. स्पेसएक्स स्टारबेस टेक्सास के बोका चिका में है, जो मेक्सिको की सीमा के बहुत करीब है. इन पोस्ट में वीडियो का क्रेडिट Juan Correa को दिया गया था.

हमें Juan Correa के एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इसी जानकारी के साथ नवंबर 2023 में पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला.

3. यह स्टारशिप रॉकेट का दूसरा परीक्षण था

सीएनएन और द गार्डियन की 18 नवंबर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने टेक्सास के बोका चिका स्थित स्टारबेस से स्टारशिप का दूसरा परीक्षण किया. इससे पहले अप्रैल 2023 में एक परीक्षण हुआ था. उड़ान के लगभग ढाई मिनट बाद अंतरिक्ष यान के दोनों स्टेज सफलतापूर्वक अलग हो गए, लेकिन इसके तुरंत बाद स्पेसएक्स ने घोषणा की कि उसे दूसरे स्टेज से कोई संकेत नहीं मिल पाया.

स्पेसएक्स के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इस लॉन्च से संबंधित वीडियो देखे जा सकते हैं.

निष्कर्ष:

हमारे फैक्ट चेक में साफ है कि स्टारशिप रॉकेट लॉन्च के वीडियो को गलत तरीके से ईरान-इजरायल संघर्ष से जोड़ा जा रहा है. 



Tags:

Related Stories