भारतीय सेना के दो जवानों का एआई से बना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह रोते हुए मोदी सरकार से पाकिस्तान से पंगा न लेने की अपील कर रहे हैं और कह रहे हैं, 'पाकिस्तानी फौज बहुत खतरनाक है, मोदी जी खुद तो एसी वाले रूम में मजे ले रहे हैं और हमें यहां मरने के लिए छोड़ा हुआ है.'
यूजर इस वीडियो को वास्तविक समझते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter, Hive Moderation और एआई वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya ने इस वीडियो के एआई से बने होने की संभावना व्यक्त की है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्दू में लिखा, ‘भारतीय सेना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश, पाकिस्तानी सेना अमर रहे. पाकिस्तान जिंदाबाद.’ फेसबुक (आर्काइव लिंक) और इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो एआई जनरेटेड
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें इसके एआई जनरेटेड होने का संदेह हुआ. बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter, Hive Moderation और एआई वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya पर इसे चेक किया तो पाया कि यह वीडियो वास्तविक नहीं है, बल्कि एआई जनरेटेड है.
Hive Moderation के अनुसार यह वीडियो 99 प्रतिशत तक एआई जनरेटेड है.
वहीं Deepfake-O-Meter के AVSRDD (2025) और DSP-FWA (2019) मॉडल के मुताबिक यह वीडियो 99.9 प्रतिशत फेक है और संभावित तौर पर एआई जनरेटेड है.
एआई वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya ने भी वीडियो के ऑडियो को 1/100 का ऑथेंसिटी स्कोर दिया है, जिसका मतलब है कि वीडियो के एआई होने की संभावना काफी अधिक है.
बूम ने इससे पहले ऐसे ही एक एआई वीडियो का फैक्ट चेक किया है, जिसमें दिखाया गया था कि सेना का एक जवान रोते हुए युद्धग्रस्त रूस के हालात बयां कर रहा है भारत सरकार से सहायता मांग रहा है.


