फैक्ट चेक

भारत-पाकिस्तान संघर्ष से जोड़कर पेशावर का असंबंधित और पुराना वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो पेशावर के एक अतिक्रमण विरोधी अभियान का है जिसमें रेस्टोरेंट समेत तमाम अवैध इमारतों को ध्वस्त किया गया था.

By -  Jagriti Trisha |

13 May 2025 9:28 PM IST

Video of demolition of illegal construction in Peshawar viral with false claim

सोशल मीडिया पर अवैध निर्माण के खिलाफ की गई कार्रवाई का एक वीडियो भारत-पाकिस्तान तनाव से जोड़कर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर इसे पाकिस्तान के बहावलपुर में भारत द्वारा किए गए हमले के रूप में शेयर कर रहे हैं.

बूम ने जांच में पाया कि ये भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव से पहले का वीडियो है. पाकिस्तान के पेशावर में मार्च 2025 में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन अवैध इमारतों को ध्वस्त कर दिया था. 

दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने 7 मई 2025 को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी जिसमें बहावलपुर भी शामिल था. ऑपरेशन के दौरान बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के बेस कैंप को निशाना बनाया गया था. 

एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने दावा किया कि यह पाकिस्तान पर भारत द्वारा किए गए हमले से जुड़ा है. वीडियो में लोकेशन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित बहावलपुर का बताया गया.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.



फैक्ट चेक: वायरल वीडियो असंबंधित है

वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें टिकटॉक पर इस तरह के कई वीडियो प्राप्त हुए.

वीपीएन की मदद से हम उन टिकटॉक अकाउंट पर पहुंचे, जहां वायरल वीडियो या उससे मिलता-जुलता वीडियो पोस्ट किया गया था. हमने पाया कि एक अकाउंट पर यह वीडियो 27 मार्च 2025 को शेयर किया गया था. इससे साफ था कि यह वीडियो भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष शुरू होने से पहले का है.

एक अन्य टिकटॉक वीडियो में ढही हुई एक बिल्डिंग को पेशावर के फेज 3 के पास स्थित हबीबी रेस्टोरेंट बताया गया.



पड़ताल के लिए हमने हबीबी रेस्टोरेंट और पेशावर से संबंधित कीवर्ड को गूगल किया. इसके जरिए हमें इस रेस्टोरेंट के फेसबुक पेज पर 29 मार्च 2025 का एक वीडियो मिला.

Full View


इसमें वायरल वीडियो में शामिल तहस नहस हुए रेस्टोरेंट को देखा जा सकता है. इस वीडियो में एक शख्स पेशावर स्थित अपने इस रेस्टोरेंट पर हुई कार्रवाई के बारे में बताते हुए इसके दोबारा खुलने की जानकारी देता नजर आ रहा है.

आगे हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से पेशावर में हुई इस घटना से जुड़ी खबरों की तलाश की. The News International और एक अन्य 27 मार्च 2025 की स्थानीय रिपोर्ट में बताया गया कि पेशावर में जिला प्रशासन ने व्यापक अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया, जिसके तहत 2.5 अरब रुपये से अधिक मूल्य की आठ कनाल सरकारी भूमि को पुनः प्राप्त किया गया और हयाताबाद के फेज-3 चौक में 18 अवैध ढांचों को ध्वस्त किया गया.

स्थानीय रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलता-जुलता विजुअल और Habibi रेस्टोरेंट का साइनबोर्ड देखा जा सकता है.

इससे संबंधित कुछ तस्वीरें 27 मार्च 2025 को पेशावर डिप्टी कमिश्नर के फेसबुक पेज पर भी पोस्ट की गई थीं, जिसके साथ उर्दू कैप्शन में घटना की विस्तृत जानकारी दी गई थी.




Tags:

Related Stories