रेसलिंग फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल रहीं महिला पहलवान संगीता फ़ोगाट को लेकर एक दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल दावे में कहा जा रहा है कि संगीता फ़ोगाट हंगरी में हुए मैच में 0-10 से हार गईं.
हालांकि, बूम ने जांच में पाया कि संगीता फ़ोगाट ने हंगरी रैंकिंग सीरीज़ टूर्नामेंट के 59 किलो वर्ग के सिर्फ़ पहले राउंड वाले मैच 0-10 से मात खाई थी. लेकिन अंततः उन्होंने प्लेऑफ में 6-2 से जीत हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया.
इस साल की शुरुआत में पहलवान विनेश फ़ोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने रेसलिंग फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के ऊपर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद 18 जनवरी को पहलवानों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इन प्रदर्शनों में संगीता फ़ोगाट भी शामिल थीं. हालांकि तब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अपना धरना वापस ले लिया था. बृज भूषण शरण सिंह के ऊपर लगे आरोपों की जांच के लिए एक समिति बनाई गई थी. जांच समिति को चार हफ़्तों में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया था.
इसके बाद बीते 21 अप्रैल को पहलवानों ने दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में बृज भूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं दर्ज की. जिसके बाद पहलवानों ने जंतर मंतर पर फ़िर से प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट में यह मामला जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ पॉक्सो जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया. बीते 28 मई को नई संसद भवन के उद्घाटन के दौरान प्रदर्शनकारी पहलवानों ने भी वहां महिला पंचायत का आह्वान किया था. लेकिन प्रदर्शनकारी पहलवानों को जंतर मंतर से आगे पर बढ़ने पर हिरासत में ले लिया गया और उनका प्रदर्शन भी जबरन समाप्त करा दिया गया.
वायरल दावे को संगीता फ़ोगाट की एक तस्वीर के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह अमेरिकी महिला पहलवान जेनिफ़र पेज रोगेर्स के साथ नज़र आ रही है. यह तस्वीर किसी मैच के बाद की प्रतीत हो रही है, क्योंकि तस्वीर में मैच के रेफ़री ने विजेता घोषित करते हुए जेनिफ़र पेज रोगेर्स के हाथ को ऊपर की ओर खड़ा किया है. वहीं तस्वीर में एक टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “हंगरी में आंदोलन वाले बाई 0-10 से हार गई”.
फ़ेसबुक पर वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “हाथ छोड़ दो रेफरी चच्चा वरना #शोषण का आरोप लगा देगी तो बुढ़ापे में कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते फिरोगे”.
वायरल दावे वाले अन्य फ़ेसबुक पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हंगरी टूर्नामेंट से जुड़ी रिपोर्ट खंगाली, तो हमें द हिंदू की वेबसाइट पर 15 जुलाई 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली.
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, हंगरी रैंकिंग सीरीज़ टूर्नामेंट के गैर ओलंपिक 59 किलो वर्ग में संगीता फ़ोगाट ने कांस्य पदक हासिल किया. 59 किलो वर्ग के इस टूर्नामेंट में 6 महिलाओं ने हिस्सा लिया था. हालांकि इस टूर्नामेंट में संगीता की शुरुआत हार के साथ हुई थी.
संगीता अपने पहले ही मैच में अमेरिका की पहलवान जेनिफ़र पेज रोगेर्स के साथ हार गई थीं. लेकिन उन्होंने दूसरे मैच में अमेरिका की ही ब्रेंडा ओलिविया रेना को हरा दिया. इसके बाद सेमीफाइनल में उनका मुक़ाबला पोलैंड की मैगडालेना उर्सजुला ग्लोडेक के साथ हुआ, लेकिन ग्लोडेक के साथ वह 6-4 से मैच हार गई. बाद में वह तीसरे स्थान के लिए प्ले-ऑफ में हंगरी की विक्टोरिया बोर्सोस से लड़ीं और जीत हासिल करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया.
इस दौरान कई न्यूज़ रिपोर्ट्स में भी हमें यही जानकारी मिली, जिसे आप यहां और यहां देख सकते हैं.
इसके बाद हमने हंगरी में हुए इस टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट uww.org खंगाली, तो हमें 13-16 जुलाई तक हुए पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल रैंकिंग सीरीज़ के सभी मैच के रिज़ल्ट मिले. इसमें वुमन रेसलिंग-59 kg के सभी मैच के रिज़ल्ट भी मौजूद थे.
आप नीचे मौजूद तस्वीर के माध्यम से रिजल्ट को देख सकते हैं.
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, राउंड-1 मैच में संगीता का मुक़ाबला अमेरिका की पहलवान जेनिफ़र पेज रोगेर्स के साथ हुआ और वह 0-10 से मैच ह़ार गईं. इसके बाद राउंड-3 के मैच में संगीता के सामने अमेरिका की ही ब्रेंडा ओलिविया रेना थीं. संगीता ने इस मैच में रेना को 12-2 हरा दिया.
इसके बाद सेमीफाइनल के रिंग में संगीता के सामने पोलैंड की मैगडालेना उर्सजुला ग्लोडेक थीं. हालांकि इस मैच में संगीता को 4-6 से मात खानी पड़ी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका की जेनिफ़र पेज रोगेर्स और हंगरी की विक्टोरिया बोर्सोस के बीच टक्कर हुई, जिसमें जेनिफ़र को जीत हासिल हुई.
अमेरिका की जेनिफ़र पेज रोगेर्स और पोलैंड की मैगडालेना उर्सजुला ग्लोडेक के फाइनल में जाने के बाद तीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ में दोनों सेमीफाइनल में हारे हुए खिलाड़ियों का मुकाबला हुआ. जिसमें संगीता ने हंगरी की विक्टोरिया बोर्सोस को 6-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल करते हुए हुए कांस्य पदक अपने नाम किया.
संगीता फ़ोगाट ने 15 जुलाई 2023 को अपने ट्विटर अकाउंट से कांस्य पदक के साथ वाली अपनी तस्वीर भी शेयर की थी. यह पदक उन्होंने दुनिया की सभी संघर्षशील महिलाओं को समर्पित किया.
हमारी अभी तक की जांच में यह तो साफ़ हो गया कि वायरल दावा पूरी तरह से भ्रामक है. संगीता फ़ोगाट ने सिर्फ़ पहले मैच में 0-10 से मात खाई थी. लेकिन अंततः उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया था.
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर की भी पड़ताल की तो हमने पाया कि यह पहले राउंड के मैच के दौरान का दृश्य है, जब संगीता की टक्कर अमेरिका की जेनिफ़र पेज रोगेर्स से हुई थी.
त्रिपुरा में छेड़खानी के आरोपी शिक्षक को पीटे जाने का पुराना वीडियो वायरल