सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह का भाषण देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अमित शाह ने मध्य प्रदेश के बेटमा के देपालपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी को वोट देने के लिए मना किया है.
वीडियो में अमित शाह कहते हैं कि "भाइयों और बहनों, आप 17 तारिख को जब वोट देने जाए तो एक बात याद रखना कि मनोज निर्भय सिंह को विधायक बनाने के लिए वोट नहीं देना है." सोशल मीडिया यूज़र्स इस सही मानकर बीजेपी का मजाक बनाते हुए शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप्ड है. इसे सन्दर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा है.
पांच राज्यों सहित बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश में नवंबर में चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किये जाएंगे. इसके चलते मध्य प्रदेश में सभी पार्टियों के राजनेता चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह की रैली का यह वीडियो सोशल मीडिया यूज़र्स शेयर कर रहे हैं.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अब तो देश के गृहमंत्री भी कह रहे की देपालपुर के भाजपा प्रत्याशी को वोट मत देना 😅😅😅 फिर विशाल पटेल"
(आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो को पूरा देखा तो वह अंत में अमित शाह की बात पूरी होने से पहले ही अचानक ख़त्म हो जाता है. इससे हमें इसके क्लिप्ड होने का अंदेशा हुआ.
आगे हमने अमित शाह की मध्यप्रदेश के देपालपुर में हाल में हुई चुनावी सभा को लेकर पड़ताल की. भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 11 नवम्बर 2023 को हमें एमपी के इंदौर के बेटमा तहसील के देपालपुर में हुई अमित शाह की चुनावी सभा का वीडियो मिला. वायरल वीडियो और इस वीडियो में अमित शाह के कपड़े और बैकग्राउंड एक समान हैं.
वायरल वीडियो वाला हिस्सा हम 7 मिनट 11 सेकंड से देख सकते हैं. जिसमें अमित शाह कहते हैं कि "भाइयों और बहनों, आप 17 तारिख को जब वोट देने जाए तब एक बात याद रखना कि मनोज निर्भय सिंह को विधायक बनाने के लिए वोट नहीं देना है." अपनी बात को जारी रखते हुए आगे वह कहते हैं कि "आपके वोट से विधायक तो वह बन ही जाएंगे परन्तु आपका वोट मध्य प्रदेश और देश के विकास और सुरक्षा के लिए है आपका वोट. आपका एक वोट मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगा बीजेपी की, मोदी जी की डबल इंजन सरकार बनेगी और वो डबल इंजन सरकार मध्य प्रदेश को बेस्ट बनाने का काम करेगी."
बेटमा के देपालपुर में हुई इस चुनावी सभा का पूरा वीडियो हमें अमित शाह के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी 11 नवम्बर 2023 को अपलोड किया हुआ मिला.
पूरी वीडियो देखने पर स्पष्ट होता है कि गृह मंत्री अमित शाह देपालपुर से बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने के लिए मना नहीं कर रहे हैं बल्कि बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहे हैं जिससे राज्य और केंद्र दोनों जगह बीजेपी की सरकार बन सके.
CM शिवराज सिंह चौहान का साधु-संतों से बातचीत का वीडियो एडिट कर फ़र्ज़ी दावे से वायरल