HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

हिन्दू पुजारी और बच्चे की मदद करते मुस्लिम दम्पति का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो एक कंटेंट क्रिएशन चैनल द्वारा लोगों के जागरूकता के लिए बनाया गया है.

By - Sachin Baghel | 18 May 2023 6:37 PM IST

मिर्गी के दौरे के बाद सड़क पर गिरे एक हिंदू पुजारी और एक छोटे बच्चे की मदद करने वाले एक मुस्लिम जोड़े के एक स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना के रूप में शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यूज़र्स इसे असली बताकर पोस्ट कर रहे हैं.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसे 3RD EYE यूट्यूब चैनल द्वारा बनाया गया है जो लाखों व्यूज बटोरने के लिए इस तरह के 'जन जागरूकता' वीडियो बनाने के लिए जाना जाता है.

वायरल वीडियो में पुजारी के वेश में एक व्यक्ति एक बच्चे के साथ सड़क पर टहलते हुए दिखाई दे रहा है. थोड़ी देर बाद वह अचानक बच्चे को ज़मीन पर बिठा देता है और खुद लेट जाता है और कांपने लगता है जैसे उसे मिर्गी का दौरा पड़ा हो. कुछ ही देर बाद मोटरसाइकिल पर वहां से गुज़ रहे एक मुस्लिम दंपती ने रुककर उस शख्स की मदद की. वे उसे पानी और मोटरसाइकिल पर घर ले जाने की पेशकश करते हैं.

यह स्क्रिप्टेड वीडियो के सीरीज में एक और वीडियो है जो 'मनोरंजन और शिक्षा' के उद्देश्य से बनाए गए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर बिना संदर्भ से शेयर किए गए हैं. बूम पहले भी ऐसे ही स्क्रिप्टेड वीडियो को फ़ैक्ट चेक कर चुका है.

4 मिनट लंबे वीडियो को शेयर करने वाले एक फ़ेसबुक पोस्ट के साथ कैप्शन दिया गया है, "यही असली इंसानियत यही असली मज़हबे इस्लाम की तालीम, सुनसान रास्ते पर गोद में एक छोटे बच्चे को लिये हुये एक पंडित जी को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ जाने पर ज़मीन पर तड़पते हुये पंडित जी को देखने संभालने को वहां से गुज़र रहे कोई रेहगीर ना रुका तभी बाईक पर एक मुस्लिम युवक युवती रुकते हैं और जिस तरह भी हो सके पंडित जी को संभालते हैं और अपनी बाइक पर बैठाकर डॉक्टर के ले जाते हैं जिससे पंडित जी की जान बच सकी."



 समान दावे के साथ वायरल अन्य फ़ेसबुक पोस्ट यहां और यहां देखें. 


फ़ैक्ट चेक

बूम ने पूरा वायरल वीडियो देखा और एक डिस्क्लेमर पाया जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था कि यह "जनता को शिक्षित करने के उद्देश्य से बनाया गया था ताकि वे यह समझ सकें कि वास्तविक दुनिया की स्थिति कैसी होगी."



इससे मदद लेते हुए, हमने फ़ेसबुक पर 'इस मुस्लिम जोड़े को सलाम' कीवर्ड के साथ सर्च किया तो इसी वीडियो के यूट्यूब लिंक के साथ एक फ़ेसबुक पोस्ट मिला. लिंक हमें सीधे 3RD EYE के YouTube पेज पर ले गया, जहां यह वीडियो 6 मई, 2022 को अपलोड किया गया था, जिसके कैप्शन में लिखा था 'इस जोड़ी को सलाम 🙏👏💖 || यह दिल को छू लेने वाला है|| सोशल अवेयरनेस वीडियो बाय थर्ड आई'.

Full View


वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है, "देखने के लिए धन्यवाद! कृपया ध्यान रखें कि यह चैनल अलग-अलग स्थितियों में लोगों को जागरूक करने के लिए स्क्रिप्टेड नाटक और पैरोडी पेश करता है. यह चैनल सामाजिक जागरूकता के वीडियो लाता है. ये लघु फिल्में केवल मनोरंजन के उद्देश्य से हैं! (Sic)."

3RD EYE के YouTube पेज के अबाउट सेक्शन में यह भी कहा गया है कि चैनल 'मनोरंजक' वीडियो पेश करता है.



इस वीडियो को 3RD EYE के फ़ेसबुक पेज पर भी शेयर किया गया है, जो Ideas Factory के नाम से जाना जाता है.

Full View


हमने पहले भी 3RD EYE द्वारा बनाए गए स्क्रिप्टेड वीडियो को फ़ैक्ट चेक किया है जिन्हें यहां और यहां पढ़ सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए बूम ने 3RD EYE चैनल से संपर्क किया है उनका जवाब आते ही स्टोरी अपडेट कर दी जाएगी.

महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी को धमकाते मुस्लिम व्यक्ति का पुराना वीडियो कर्नाटक का बताकर वायरल

Tags:

Related Stories