HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पाकिस्तान का रेप पीड़िता का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फ़रवरी 2021 में कराची के गुलशन-ए-हदीद क्षेत्र में हुई घटना का है

By - Sachin Baghel | 17 July 2023 6:12 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती, एक आदमी के साथ बुरी तरह रोती आ रही है. वीडियो को पाकिस्तान का बताकर दावा किया जा रहा है कि 'रोने वाली युवती 13 वर्षीय हिन्दू है और उसके साथ 15 से अधिक मुस्लिम लोगों ने सामूहिक बलात्कार (गैंग रेप) किया है. पाकिस्तान में हिन्दुओं पर अत्याचार आम बात है.'

सोशल मीडिया यूज़र पाकिस्तान में हिन्दुओं की दुर्दशा पर क्रोध व्यक्त करते हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फरवरी 2021 का है. हालिया किसी घटना से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है. 

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह वीडियो देखने के बाद निशब्द हू ,,, फिर भी लिख रहा हु शायद कुछ सैकुलर हिंदूओ की आंख खुल जाए. यह सत्य घटना पाकिस्तान की हे जहा एक 13 साल की हिंदू बच्ची और उसका परिवार रो रहा है वहा पर उन 15 दरिंदे मुसलमानो ने उसके साथ बलात्कार किया उन्हें मारा पीटा। इसलिए की वो हिंदू हे जहा एक नही अनगिनत बल्तकार के बाद में हत्या कर दिया जाता है। कुरान की हदीस का हवाला देकर ."



फ़ेसबुक पर अन्य यूज़र्स ने भी इस वीडियो को हाल का बताते हुए शेयर किया है जिसे यहां देख सकते हैं.  

ट्विटर पर भी कुछ लोगों ने इसे हाल का मानते हुए ट्वीट किया है जिसे यहां और यहां देख सकते हैं. 



फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से कीफ्रेम निकालकर गूगल लेंस पर सर्च किया तो पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट ऐआरवाई न्यूज़ (ARY News) की 17 फरवरी 2021 की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, कराची में 16 वर्षीय कॉलेज छात्रा को गुलशन-ए-हदीद इलाके से अपरहण कर कथित रूप से उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया और आगे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय टीम का गठन भी किया है. रिपोर्ट में वायरल वीडियो के समान स्क्रीनशॉट भी प्रकाशित किया गया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि "उनकी 16 वर्षीय बेटी, गुलशन-ए-हदीद के एक सरकारी कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा, 9 फरवरी को कॉलेज के लिए घर से निकली थी लेकिन वह घर नहीं लौटी. जब वह कॉलेज के बाद वापस नहीं आई, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी. उन्होंने कहा, अगले दिन, उन्हें डिस्ट्रिक्ट हाऊसिंग अथॉरिटी पुलिस स्टेशन से एक पुलिस अधिकारी का फोन आया जिसने उन्हें बताया कि उन्हें एक युवा लड़की बेहोशी की हालत में मिली है." 



पाकिस्तान डेली की 13 फरवरी 2021 की न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, 'मंगलवार को गुलशन ए हदीद में बुशरा राजपर नाम की 16 वर्षीय लड़की के साथ पांच लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. गुलशन ए हदीद गवर्नमेंट कॉलेज के गेट से 5 युवकों ने 16 साल की बुशरा राजपार को अगवा कर घटना को अंजाम दिया. रिपोर्ट में एफआईआर कॉपी और आरोपियों की तस्वीर भी संलग्न की गई है. 



14 फरवरी 2021 की डॉउन न्यूज़ (Dawn News) की रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा से गैंग रेप के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मालिर क्षेत्र के एसएसपी इरफान बहादुर ने बताया कि दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. जिसमें दो गुलशन-ए-हदीद के हैं और एक लाहौर का है. मुकदमे की जांच स्टील टाउन पुलिस स्टेशन के तहत की जा रही है. 

बूम ने इसके बाद पाकिस्तानी फैक्ट चेकिंग एजेंसी 'सोच फैक्ट चेक' के पत्रकार से संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया है कि यह घटना पुरानी है और उसकी एफआईआर कॉपी भी उपलब्ध करवाई. एफआईआर कॉपी के मुताबिक, पीड़िता का नाम बुशरा सुलेमान, उम्र 16 वर्ष और पिता का नाम मुहम्मद सुलेमान राजपर है. वे कराची के स्टील टाउन के पास पिपरी गोथ के रहने वाले हैं. बलात्कार की घटना 9 फरवरी 2021 को हुई, लड़की को 10 फरवरी 2021 को डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र से बरामद किया गया.

उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो फ़रवरी 2021 का है. हालांकि बूम पीड़िता के धर्म की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका.

श्रीनगर में आतंकवादी की गिरफ़्तारी से जोड़कर वायरल हुआ ब्राज़ील का पुराना वीडियो

Tags:

Related Stories