HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास का घर फूंकने का दावा गलत है

वायरल तस्वीर में दिख रहा घर बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेट कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा का है, जो शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से सांसद भी हैं.

By - Rishabh Raj | 6 Aug 2024 6:40 PM IST

बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद हिंसा और आगजनी की घटनाओं की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर गलत दावे से वायरल हैं. इस बीच एक घर में लगी आग की तस्वीर इस दावे के साथ वायरल है कि प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के एकमात्र हिंदू क्रिकेटर लिटन दास का घर फूंक दिया.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल तस्वीर में दिख रहा घर पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेट कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा का है, जो शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग से सांसद भी हैं.

बता दें कि बांग्लादेश में आरक्षण मुद्दे को लेकर हो रहे आंदोलन में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बीते रविवार को शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें लगभग 100 लोगों ने जान गंवाई. इसके बाद सोमवार 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बांग्लादेश छोड़कर भाग गईं. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'क्रिकेटर लिटन दास का भी घर जला दिया, क्योंकि वह हिंदू हैं.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह तस्वीर इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक

बूम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए जब इसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट TheBusinessStandard पर इससे जुड़ी एक रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, नरैल-2 निर्वाचन क्षेत्र से MP मशरफे बिन मुर्तजा के घर पर सोमवार को उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी.




इसके अलावा इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च करने पर हमें TheDhakaTribune की भी एक रिपोर्ट मिली.




The Dhaka Tribune की रिपोर्ट के मुताबिक, उपद्रवियों ने मुर्तजा के घर के अलावा नरैल जिला अवामी लीग कार्यालय और जिला अवामी लीग के अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस के घरों में भी तोड़फोड़ की.

साथ ही हमने वायरल दावे की और पड़ताल के लिए इससे जुड़े हिंदी, अंग्रेजी और बांग्ला कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया, लेकिन हमें बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास के घर में आग लगाने से जुड़ी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिलीं.

कौन हैं मशरफे बिन मुर्तजा

मशरफे बिन मुर्तजा बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेट कप्तान और शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग के सांसद हैं. 2001 में अपने करियर शुरू करने वाले मुर्तजा ने अपने जीवन में  36 टेस्ट मैच, 160 वनडे और 35 टी-20 मैच खेले हैं.

साल 2018 में मुर्तजा शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग में शामिल हुए और नरैल-2 सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. इसी साल जनवरी में मुर्तजा दूसरी बार नरैल-2 सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे.

Tags:

Related Stories