HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राहुल गांधी ने नहीं दिखाई चीनी संविधान की कॉपी, हिमंत सरमा का दावा गलत

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि राहुल गांधी ने अपने हाथ में गोपाल शंकरनारायणन द्वारा लिखित भारतीय संविधान की एक कोट पॉकेट संस्करण वाली कॉपी अपने हाथ में ले रखी थी.

By - Archis Chowdhury | 20 May 2024 1:17 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह काले बॉर्डर के साथ लाल कवर वाली एक छोटी सी किताब लिए हुए हैं. हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि राहुल गांधी ने अपने हाथ में चीनी संविधान की कॉपी पकड़ी है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी गोपाल शंकरनारायणन द्वारा लिखित भारतीय संविधान की एक कोट पॉकेट संस्करण वाली कॉपी लिए हुए थे. जो काले बॉर्डर के साथ लाल कवर में है. 

असम के मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर तीन तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया. तस्वीर के साथ पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, 'भारत के संविधान की मूल कॉपी पर नीला कवर है. मूल चीनी संविधान पर लाल कवर है. क्या राहुल के पास चीनी संविधान की कॉपी है? हमें सत्यापित करने की जरूरत है.'


(आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक 

बूम ने फैक्ट चेक के लिए हिमंत बिस्वा सरमा की एक्स पोस्ट को देखा तो पाया कि कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में बीजेपी नेताओं की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उन्हें वैसी ही एक छोटी सी लाल किताब दी जा रही है, जो राहुल गांधी ने अपने हाथ में ले रखी है.



गूगल पर 'Rahul gandhi rally indian constitution' कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें राहुल गांधी को उसी छोटी लाल किताब के साथ दिखाया गया था. हमने बिजनेस स्टैंडर्ड और हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में पीटीआई को क्रेडिट वाली राहुल गांधी की दो तस्वीरों को देखा तो पाया कि उन पर स्पष्ट तौर पर 'The Constitution of India' (भारत का संविधान) लिखा हुआ था.



इसके बाद हमने गूगल पर 'constitution of India red cover' कीवर्ड्स से सर्च किया. हमें गोपाल शंकरनारायणन द्वारा लिखित भारतीय संविधान के कोट पॉकेट संस्करण को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचने वाले कई लिंक मिले. यह अमेजन पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, देखने के लिए यहां क्लिक करें.

इसके अलावा हमें अमेजन पर चीनी संविधान की एक कॉपी भी मिली, जो पूरी तरह से लाल दिखाई दे रही थी, जबकि राहुल गांधी ने अपने हाथ में जो कॉपी ले रखी थी, उसमें लाल कवर के साथ एक काले रंग का बार्डर भी है.



Tags:

Related Stories