उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी की लोकसभा सांसद हेमा मालिनी का एक पुराना वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हेमा मालिनी जनप्रतिनिधि होकर नखरे दिखा रही हैं. साथ ही छोटी गाड़ी में बैठने से इनकार कर रही हैं. बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो साल 2014 का है. इसका इस महीने होने वाले लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं हैं.
वायरल वीडियो में हेमा मालिनी को हेलीकॉप्टर से उतरते देखा जा सकता है. हेलिपैड में कुछ समर्थक उनके स्वागत में खड़े हैं. इसके बाद वह आगे बढ़कर एक कार की तरफ जाती हैं. वीडियो में हेमा मालिनी को कहते सुना जा सकता है कि "जीप वीप नहीं है क्या? इसमें मुझे नहीं जाना." इसके बाद उनके लिए दूसरी गाड़ी की व्यवस्था की जाती है.
फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'भाजपा नेता हेमा मालिनी जी हेलीकॉप्टर से उतरी और छोटी गाड़ी देखकर भड़क गई उन्हे फॉर्च्यूनर गाड़ी चाहिए थी.'
पोस्ट देखें
आर्काइव लिंक देखें
इसी तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'पार्ट टाइम राजनीति करने वालों का अंदाज ऐसा ही होता है. जनप्रतिनिधि हैं लेकिन नखरे अभी भी फिल्मी हीरोइन वाले ही हैं… मैं बड़ी गाड़ी में जाउंगी… कोई रोड शो वगैरह नहीं…अगर ज्यादा किया तो वापस आ जाउंगी…I have other works to do…-हेमा मालिनी.लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है मगर ड्रीम गर्ल अलग ही सपने में हैं…उड़न खटोले से नीचे धरती पर उतर ही नहीं रहीं है.'
पोस्ट देखें
आर्काइव लिंक देखें
फैक्ट चेक
गौरतलब है कि हेमा मालिनी बीजेपी के टिकट से तीसरी बार मथुरा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं. इस सिलसिले में गुरुवार को उन्होंने मथुरा निर्वाचन सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स 'हेमा मालिनी छोटी गाड़ी इनकार' से सर्च किया.
यहां हमे हिंदी न्यूज वेबसाइट आज तक की साल 2014 की एक रिपोर्ट मिली. वेबसाइट पर 14 अक्टूबर 2014 को अपलोड हुई खबर की हेडिंग थी- BJP सांसद हेमा मलिनी के नखरे, छोटी गाड़ी में बैठने से किया इनकार. (आर्काइव लिंक)
रिपोर्ट के अनुसार, हेमा मालिनी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए हरियाणा के करनाल पहुंची थीं लेकिन हेलिकॉप्टर से उतरने के साथ ही उन्होंने नखरे दिखाए, जिसकी खूब आलोचना हुई.
रिपोर्ट में बताया गया कि रैली स्थल तक जाने के लिए सिडान कार का इंतजाम किया गया था लेकिन बीजेपी सांसद को वह कार छोटी लगी और उन्होंने बड़ी गाड़ी की मांग कर दी.
रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद हेमा मालिनी को एसयूवी गाड़ी फॉर्च्युनर दी गई. आगे की सीट पर बैठने के बाद वह तुरंत बाहर आईं और अपने असिस्टेंट से बोलीं, "ये सीट पीछे करो." कार में बैठकर हेमा मालिनी ने रोड शो में भी जाने से इनकार किया. उन्होंने कहा, "नो रोड शो, सीधा आप स्टेज पर ले जाएंगे, वरना मैं वापस आ जाऊंगी."
इस वाकये का वीडियो यूट्यूब पर 11 अक्टूबर 2014 को अपलोड किया गया था.
वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की खूब आलोचना हुई थी. इस पर उन्होंने 17 अक्टूबर 2014 को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए सफाई दी थी. हमने एक्स पर अडवांस सर्च की मदद से ट्वीट्स ढूंढे.
हेमा मालिनी ने एक ट्वीट में लिखा, 'मैं कुछ लोगों द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक वीडियो को लेकर लगे आरोप पर सफाई देना चाहूंगी. पहली बात यह कोई नखरा नहीं था.' (आर्काइव लिंक) (सभी ट्वीट्स अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)
उन्होंने आगे लिखा, 'यह एक अनुरोध था- अगर मैं छोटी कार में जाती तो हजारों की संख्या में खड़े लोगों के द्वारा विरोध होता, जो मुझे देखने के लिए खड़े थे.' (आर्काइव लिंक)
हेमा ने अगले ट्वीट में लिखा, 'मैं हमेशा एसयूवी पसंद करती हूं जिसमें मैं आगे बैठ सकूं और लोग मुझे देखकर खुश हो सकें. प्रत्याशी और अन्य लोग पीछे बैठ सकते हैं.' (आर्काइव लिंक)
एक और ट्वीट में लिखा, 'दूसरी समस्या सिक्यॉरिटी की है जो बहुत ढीली थी. क्योंकि यह हरियाणा में हुआ था, वहां हजारों लोग कार वगैरह पर खड़े हुए थे और यह बहुत डरावनी स्थिति थी.' (आर्काइव लिंक)
हेमा का अगला ट्वीट, 'सामूहिक उन्माद पर कोई नियंत्रण नहीं होता और लोग गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं और इससे मुझे निराशा होती है. मैं निजी कारणों से रोड शो करने से बचती हूं.' (आर्काइव लिंक)
अगले ट्वीट के अनुसार, 'आमतौर पर अलग-अलग उम्मीदवारों के लिए कम से कम 5 जगहों पर कैंपेन शेड्यूल होते हैं. मैं रोड शो पर समय नहीं बिता सकती जो घटों चलते हैं.' (आर्काइव लिंक)
ट्वीट के अनुसार, 'अगर मैं ऐसा करती हूं, तो दूसरे वेन्यू छूट सकते हैं और यह उन उम्मीदवारों के लिए सही नहीं होगा. यही कारण है कि मैं सीधे स्टेज पर जाती हूं.' आर्काइव लिंक
हेमा ने एक और ट्वीट में लिखा, 'मैं अपनी अपील करती हूं और तुरंत अगले वेन्यू के लिए निकल जाती हूं, जो आमतौर पर काफी दूरी पर होता है. आम तौर पर पूरा दिन खचाखच और गतिविधियों से भरा होता है.' आर्काइव लिंक
ट्वीट, 'मुझे उम्मीद है कि इससे उन सभी के सामने मेरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी जो इतना शोर मचा रहे हैं. अब मैं संदर्भ में कुछ और नहीं कहूंगी.' आर्काइव लिंक