सोशल मीडिया के इस दौर में न्यूज़ के साथ फ़ेक न्यूज़ भी काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसे लोग सच मानकर शेयर कर देते हैं. अक्सर देखने को मिलता है कि प्रतिष्ठित व्यक्तियों की मौत की फ़र्ज़ी ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है और उसके बाद उस व्यक्ति को स्वयं सामने आकर अपने जिंदा होने का सबूत देना पड़ता है.
कुछ ऐसा ही वाक़िआ हुआ है प्रसिद्ध हास्य कवि और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित सुरेंद्र शर्मा के साथ. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि उनका निधन हो गया है. यूज़र्स उनकी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे, जिसके बाद हास्य कवि को ख़ुद वीडियो पोस्ट कर यह कहना पड़ा कि "मैं जिंदा हूं".
मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल का वीडियो आतंकवादी पकड़े जाने के दावे से वायरल
सुरेंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि देने वाला पोस्ट बीते करीब दो दिनों से वायरल है.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने सुरेंद्र शर्मा के निधन वाला पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "देश के बेहतरीन Comedian और हास्य कवि 'सुरेंद्र शर्मा ' अब हमारे बीच नहीं रहे। आइऐ उनकी आत्मिक शान्ति के लिए प्रार्थना करें."
वहीं 27 जून को न्यूज़ ऑफ़ स्टेट्स नाम के न्यूज़ पोर्टल ने भी हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा के निधन का दावा करते हुए एक पोस्ट फ़ेसबुक पर शेयर किया है और लिखा है 'देश के बेहतरीन कॉमेडियन एवं हास्य कवि, हरियाणा की शान सुरेंद्र शर्मा का हुआ निधन'. पोस्ट में सुरेंद्र शर्मा की तस्वीर लगी हुई है.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले सुरेंद्र शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट को ख़ोजना शुरू किया. इस दौरान हमें उनका वेरीफ़ाईड फ़ेसबुक अकाउंट मिला. हमने उनके अकाउंट को खंगाला तो 27 जून 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो पाया.
वीडियो में हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ख़ुद अपने सकुशल होने की जानकारी दे रहे हैं. सुरेंद्र शर्मा यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, "प्रिय दोस्तों, मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि, जिंदा धरती से बोल रहा हूं. आप ये नहीं सोचें कि मैं ऊपर जा चुका हूं. न्यूज़ 18 ने ग़लत ख़बर छाप दी थी, मेरी फ़ोटो डाल दी. कोई और पंजाब के किसी कलाकार का निधन हुआ है. उस ख़बर को तो उन्होंने दे दिया लेकिन फ़ोटो मेरी छाप दी. मैं उस कलाकार के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं."
साथ ही उन्होंने अपने अंदाज में यह भी कहा कि जो मुझे संवेदनाएं देना चाहते हैं, उनसे प्रार्थना है कि अभी कुछ साल और इंतजार करें. अभी तो मुझे काफ़ी आपको हंसाना है. इससे ज्यादा अपने जिंदा रहने का सबूत मैं दे नहीं सकता.
इतना ही नहीं सुरेंद्र शर्मा के फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्ट भी मौजूद है जिसमें वायरल दावे का खंडन किया गया है.
सुरेंद्र शर्मा द्वारा वीडियो में बोले गए शब्द के आधार पर ही जब हमने पंजाबी कलाकार की मौत से जुड़ी ख़बर को ख़ोजना शुरू किया तो हमने पाया कि बीते दिनों पंजाबी मनोरंजन जगत के मशहूर कॉमेडियन और लेखक सुरिंदर शर्मा का निधन हो गया. सुरिंदर शर्मा पंजाबी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार थे.
जांच के दौरान हमें न्यूज़ 18 इंडिया वेबसाइट पर प्रकाशित एक ख़बर भी मिली, जिसमें पंजाबी कलाकार सुरिंदर शर्मा के निधन से जुड़ी ख़बर थी. लेकिन ख़बर के अंत में एक माफ़ीनामा भी पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है 'इस खबर में मानवीय भूलवश हिन्दी के सुप्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा की फोटो प्रकाशित हो गई थी, इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं'.
नाना पाटेकर के पैरोडी अकाउंट का ट्वीट असल मानकर शेयर किया गया