सांस्कृतिक समारोह से सम्बंधित वीडियो जिसमें दो व्यक्ति एक लड़के को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि राम मंदिर समारोह में एक ब्राह्मण व्यक्ति के ऊपर फूल फेंकने पर दलित लड़के की पिटाई कर दी.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसम्बर 22, 2023 का हरियाणा के फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में 'गीता जयंती के प्रोग्राम' के दौरान का है. जब दो शिक्षकों ने एक लड़के की लड़कियों के ऊपर फूल फेंकने के आरोप में बुरी तरह पिटाई कर दी.
ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निमार्ण कार्य तेजी से जारी है. 22 जनवरी 2024 को मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. जिसके लिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा 4000 साधु-संतों और धर्माचार्यों के साथ ढाई हजार अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को निमंत्रित किया है. इसी संदर्भ से जोड़ते हुए ये दावा वायरल किया जा रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X (पूर्व में ट्विटर) यूज़र ने लिखा, "अयोध्या में राम मंदिर समारोह के दौरान फूल फेंकने पर दलित लड़के विष्णु को आयोजकों ने पीटा, भाई आपको किस ने कहा था वहां सेलिब्रेट करो दलित का काम बस दंगा करना हिंदू ब्राह्मण के राज के लिए लड़ना है राम मंदिर के दान पुन का और वहां पुजारी बनने का हक पोंगा पंडित का है"
दूसरे अन्य X यूज़र ने लिखा, "धार्मिक समारोह मे दलित युवक ने फूल फेंक दिया तो दो व्यक्ति ने पकड़ कर धुन दिया। अरे भाई तुम्हारा काम है मुसलमानों की मस्जिद पर हमला करना मुस्लिम विरोधी दंगों में आगे रहना यह,धार्मिक काम उच्च जातियों के लिए रिजर्व है"
फे़सबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ शेयर हो रहा है.
फै़क्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें दैनिक भास्कर की दिसम्बर 23, 2023 की न्यूज़ रिपोर्ट मिली, जिसमें यह वायरल वीडियो भी देखा जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, फरीदाबाद के गौंछी के सीनियर सैकंडरी सरकारी स्कूल में 'गीता जयंती प्रोग्राम' हो रहा था. प्रोग्राम के दोरान संस्कृत पढ़ाने वाले टीचर रवि मोहन और कमल ने विष्णु नाम के छात्र पर लड़कियों पर फूल फेंकने का आरोप लगाते हुए उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. रिपोर्ट के अनुसार घटना दिसम्बर 22, 2023 की है.
न्यूज़ एजेंसी 'हिंदुस्तान समाचार' ने भी दिसम्बर 23, 2023 को इस घटना की रिपोर्ट दी है. इसके अलावा न्यूज़24 पर भी इस वीडियो को देखा जा सकता है.
उत्तर प्रदेश की अयोध्या पुलिस ने अपने अधिकारिक X पर इस दावे को असत्य एवं भ्रामक बताते हुए खबर का खण्डन किया है. वीडियो को फरीदाबाद हरियाणा के एक समारोह का बतााया है.
कतिपय ट्विटर हैंडल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से यह असत्य/भ्रामक खबर सार्वजनिक रुप से प्रसारित की जा रही है कि अयोध्या में राम मंदिर समारोह के दौरान फूल फेंकने पर दलित लड़के विष्णु को आयोजको ने पीटा।#ayodhyapolice इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खण्डन करती है। https://t.co/Zmm92JT8BA pic.twitter.com/JBL2GGwV1p
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) December 26, 2023
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में पुलिस ने दोनों अध्यापकों पर केस दर्ज कर लिया है. उन पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 74,75 और आईपीसी की धारा 323, 506 लगाई गई है.
पीएम मोदी की श्रमिकों के साथ की तस्वीर राम मंदिर से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ वायरल