HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

हरियाणा चुनाव: कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा के भावुक होने का पुराना वीडियो वायरल

वायरल वीडियो जून 2024 का है जब हुड्डा रोहतक लोकसभा सीट से 3 लाख से अधिक वोटों से जीतने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच भावुक हो गए थे.

By - Rishabh Raj | 11 Oct 2024 3:03 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की हार के बाद रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें हुड्डा भावुक नजर आ रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद दीपेंद्र हुड्डा रो पड़े.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. हुड्डा का वायरल वीडियो जून 2024 में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद का है. तब हुड्डा रोहतक से 3 लाख से अधिक वोटों से जीतने पर कार्यकर्ताओं के बीच भावुक हो गए थे.

गौरतलब है कि 8 अक्टूबर 2024 को हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे, जिसमें कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 48 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को 37 सीटों से संतोष करना पड़ा था. बीजेपी ने लगातार तीसरी बार हरियाणा की कुर्सी पर कब्जा किया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'जीता हुआ हरियाणा हाथ से निकलने के बाद दीपेंद्र हुड्डा की आंखों से आंसू निकल आए है! बहुत इमोशनल वीडियो है लेकिन हुड्डा साहब पहले इतना ओवर कॉन्फिडेंस नहीं रहना चाहिए था आपको. खैर आपके आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी से मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



फैक्ट: वायरल वीडियो जून 2024 का है

सोशल मीडिया पर दीपेंद्र हुड्डा के रोने का वीडियो हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम से संबंधित नहीं है.

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक एक्स अकाउंट पर 5 जून 2024 को पोस्ट किया हुआ यह वीडियो मिला.

इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया था, 'साढ़े तीन लाख वोटों की जीत के बाद दीपेंद्र हुड्डा की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े.'

इसकी मदद से जब हमने इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें Karnal Breaking News नाम के यूट्यूब चैनल पर 4 जून 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.

इसका कैप्शन था, 'भीड़ देखकर दीपेंद्र हुड्डा की आंखों में आए आंसू , 3 लाख से ऊपर वोटों से जीते दीपेंद्र हुड्डा.'

Full View

इसके अलावा न्यूज वेबसाइट Dnaindia.com ने भी 5 जून 2024 को इस वाकये पर खबर प्रकाशित की थी. साथ ही राजस्थान के बायतु विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने भी 6 जून 2024 को यह वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था.

रोहतक से 3 लाख से अधिक वोटों से जीते थे हुड्डा

लोकसभा चुनाव 2024 में दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा की रोहतक सीट 3,45,298 वोटों से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. उन्होंने बीजेपी के अरविंद कुमार शर्मा को हराया था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अरविंद कुमार शर्मा ने दीपेंद्र हुड्डा को 7503 वोटों से हरा दिया था.

Tags:

Related Stories