फैक्ट चेक

हरीश रावत के पिरान कलियर शरीफ में चादर चढ़ाने का वीडियो गलत दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो नवंबर 2021 का है, जब वह हरिद्वार के पिरान कलियरी में अलाउद्दीन अली अहमद साबिर कलियरी की दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाने पहुंचे थे.

By - Rohit Kumar | 17 Oct 2024 5:43 PM IST

Former Chief Minister of Uttarakhand Harish Rawat has accepted Islam

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए झूठा सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं कि उन्होंने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव से पहले का है. हरीश रावत नवंबर 2021 में हरिद्वार के पिरान कलियरी में अलाउद्दीन अली अहमद साबिर कलियर शरीफ की दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाने पहुंचे थे. वहां उन्होंने विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से पार्टी की जीत के लिए की दुआ भी की थी.

एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'समस्त देशवासियों को सूचित किया जाता है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जो उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और हिन्दू धर्म से हैं आज से उन्होंने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है आप लोगों को यकीन नहीं हो रहा होगा इसलिए आप लोगों को साक्षात्कार रूप से देखा रहे हैं.'

यूजर ने आगे लिखा, 'सत्ता पाने के लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता गिरगिट की तरह धर्म भी बदल लेते हैं, हो सकता है कुछ लोग ऐसे नेताओं की चमचागिरी करते रहते हैं सिर्फ अपने फायदे के लिए देखिए हरीश रावत जी ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है अल्लाह हू अकबर डूब मरो चुल्लू भर पानी में गयी भैंस पानी में.'

(आर्काइव लिंक)

फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो वायरल है.



फैक्ट चेक

वायरल वीडियो नवंबर 2021 का है

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. हमें ईटीवी उत्तराखंड की न्यूज वेबसाइट पर 28 नवंबर 2021 की एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो वाले दो स्क्रीनशॉट भी हैं.



रिपोर्ट के अनुसार, तब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिरान कलियर शरीफ पहुंचे थे, वहां उन्होंने दरगाह साबिर पाक में चादरपोशी कर प्रदेश की खुशहाली की दुआ मांगी थी. उन्होंने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से कांग्रेस के लिए जीत की दुआ भी की थी.

रिपोर्ट में हरीश रावत के हवाले से लिखा गया कि जब भी उन्हें मौका मिलता है वे साबिर पाक के दरबार में हाजिरी लगाते हैं.

हमें न्यूज18 उत्तराखंड के फेसबुक पेज पर इसी जानकारी के साथ वायरल वीडियो का ब्रीफ वर्जन वाला एक वीडियो भी मिला. इसी मूल वीडियो के शुरुआती 54 सेकंड वाले एक हिस्से को क्रॉप कर गलत दावे से शेयर किया गया है.

Full View

गौरतलब है कि फरवरी 2022 में उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव हुए थे.

Tags:

Related Stories