HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल मैच में हनुमान चालीसा का पाठ वाला ये वीडियो एडिटेड है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है. इसमें मूल ऑडियो को हटाकर जयपुर में आयोजित एक समारोह में किए गए हनुमान चालीसा पाठ का ऑडियो अलग से जोड़ा गया है.

By - Swasti Chatterjee | 21 Nov 2023 10:10 AM GMT

सोशल मीडिया पर क्रिकेट स्टेडियम का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें दर्शक हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए प्रतीत हो रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के दौरान दर्शकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है. वीडियो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान का है, इसके मूल ऑडियो को हटाकर जयपुर में आयोजित एक समारोह में किए गए हनुमान चालीसा पाठ का ऑडियो अलग से जोड़ा गया है.  

ग़ौरतलब है कि रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मैच हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. इसी संदर्भ से जोड़कर ये वीडियो वायरल किया जा रहा है. 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साप्ताहित पत्रिका पांचजण्य ने वीडियो को X प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए लिखा, "फाइनल मैच के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हनुमान चालीसा का पाठ"



समाचार आउटलेट ज़ी न्यूज़ और एबीपी न्यूज़ ने भी इस वीडियो को इसी गलत दावे के साथ शेयर किया. 



ऑपइंडिया ने अपने एक लेख में लिखा, "रविवार (19 नवंबर, 2023) को खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत की जीत के लिए एक साथ एक लाख से अधिक लोगों ने भारत की जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया."

फ़ेसबुक पर भी कई यूज़र्स ने इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया है. 



फ़ैक्ट चेक 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है. वीडियो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान का है, इसके मूल ऑडियो को हटाकर जयपुर में आयोजित एक समारोह में किए गए हनुमान चालीसा पाठ का ऑडियो अलग से जोड़ा गया है.  

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम से रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म Reddit पर इस वीडियो के स्कीनशॉट मिले, जिसमें कई यूज़र्स ने बताया कि वीडियो पुराना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच का नहीं है.





हमने गूगल पर कीवर्ड से सर्च किया. हमें यूट्यूब पर 27 अक्टूबर, 2023 को अपलोड किया गया यही वीडियो मिला. 

Full View


वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि स्टेडियम के एक स्टैंड पर अहमदाबाद लिखा हुआ है. 




इस वीडियो के एक कीफ़्रेम में एक टीवी स्क्रीन, जिसमें गायक दर्शन रावल को परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. रावल ने 14 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्मेंस दी थी. 

वायरल वीडियो में हनुमान चालीसा भजन का ऑडियो अलग से जोड़ा गया

इसके अलावा हमने YouTube वाले वीडियो को इनविड टूल की मदद से वीडियो के कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 9 नवंबर का एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला, जिसमें यूज़र्स ने बताया कि वीडियो को एडिट किया गया है. वीडियो में जयपुर में आयोजित हुए एक समारोह में किए गए हनुमान चालीसा पाठ का ऑडियो जोड़ा गया है.

Full View

 वीडियो के रिप्लाई में एक यूज़र ने बताया कि यह ऑडियो जयपुर में हुए हनुमान चालीसा पाठ का है.



हमने सम्बंधित कीवर्ड के साथ सर्च किया. हमें वायरल वीडियो वाली ऑडियो के साथ एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिली. 

उसी घटना से सम्बंधित कई अन्य पोस्ट यहां देख सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल जून में जयपुर के जौहरी बाजार में हनुमान चालीसा का पाठ आयोजन किया गया था.

Related Stories