HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

'दबंग महिला के हाथ में पिस्टल और डंडा'..हमीरपुर के इस वायरल वीडियो का सच

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है.

By - Mohammad Salman | 22 May 2022 7:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह एक दबंग महिला  को दिखाता है जो हाथ में पिस्टल (Pistol) और डंडा लेकर चलती है. इस महिला की दबंगई के चलते गाँव के लोग इससे खौफ़ खाते हैं.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. हमीरपुर पुलिस ने स्वयं इस वायरल दावे को ख़ारिज किया है.

PM Modi का पुराना वीडियो हालिया मस्जिद विवाद से जोड़कर वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'हमीरपुर : दबंग महिला का वीडियो वायरल। खुला पिस्टल और डंडा लेकर चलती है महिला। गाँव के लोग दबंग महिला से खाते हैं खौफ। एक हांथ में पिस्टल तो एक हांथ में डंडा लेकर चलती है दबंग महिला। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में कम्हरिया गाँव का बताया जा रहा है वीडियो'.


पोस्ट यहां देखें.


पोस्ट यहां देखें.

इसी दावे के साथ शेयर किये गए अन्य पोस्ट, यहां और यहां देखें.

17 महीने कोमा में रहने के बाद पादरी के इस्लाम अपनाने की काल्पनिक खबर वायरल

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. हमीरपुर पुलिस ने स्वयं इस वायरल दावे का खंडन किया है.

बूम ने इस वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की सच्चाई जानने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली.

19 मई 2022 को प्रकाशित टीवी9 भारतवर्ष और ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो हमीरपुर के मौदहा कोतवाली के कम्हरिया गांव का है. वीडियो में दिखाई देने वाली महिला का नाम शहनाज बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि वीडियो में महिला के हाथ में जो पिस्टल दिख रही है वह दरअसल एक लाइटर है.

हमने हमीरपुर के मौदहा सीओ विवेक यादव से संपर्क किया जिसमें उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया कि हमने इस मामले की जांच की और जो भी तथ्य सामने आये हैं उसे हमीरपुर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

इसके बाद हम हमीरपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल पहुंचे, जहां हमें इस मामले से सम्बंधित 17 मई का एक ट्वीट मिला.

ट्वीट में बताया गया कि "वायरल वीडियो में दिख रही महिला थाना मौदहा क्षेत्र की रहने वाली है. महिला के घर में भैंस आ गयी थी. उस समय घर में बच्चे भी मौजूद थे. ऐसे में भैंस कहीं बच्चों को चोट न मार दे इसलिए महिला ने हाथ में डंडा लिया था."

"सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जिस पिस्टल का ज़िक्र किया गया है वह एक लाइटर है. जो महिला द्वारा उन बच्चों से लिया गया था."

हमीरपुर पुलिस ने पिस्टल और डंडा लेकर किसी को डराने धमकाने के दावे को भी ख़ारिज किया है.

बच्चा चोरी का स्क्रिप्टेड वीडियो असली बताकर वायरल

Tags:

Related Stories