HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

आंबेडकर पर टिप्पणी करने वाले वकील की गिरफ्तारी के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो इसी साल जून में बिहार के दरभंगा में मर्डर के आरोपी वकील अंबर इमाम हाशमी की गिरफ्तारी का है.

By -  Jagriti Trisha |

15 Oct 2025 5:38 PM IST

सोशल मीडिया पर डा. भीमराव आंबेडकर पर विवादित टिप्पणी करने वाले ग्वालियर के वकील अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी के दावे से एक असंबंधित वीडियो वायरल है.

बूम से बातचीत में मध्य प्रदेश के ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि अभी तक एडवोकेट अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हमने पाया कि वायरल वीडियो बिहार के दरभंगा जिले का है, जहां इसी साल जून में 32 साल पुराने मर्डर केस में आरोपी वकील अंबर इमाम हाशमी को गिरफ्तार किया गया था.

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट परिसर में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद चल रहा है. इसी बीच हाईकोर्ट के एडवोकेट और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा का एक विवादित वीडियो सामने आया, जिसके बाद डॉ. आंबेडकर के अपमान के आरोप में ग्वालियर और महाराष्ट्र में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. भीम आर्मी समेत कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध किया. हालांकि प्रशासन से बातचीत के बाद इन संगठनों ने 15 अक्टूबर को प्रस्तावित प्रदर्शन स्थगित कर दिया.

बता दें कि भीम आर्मी, ओबीसी महासभा समेत कई सामाजिक संगठन और वकीलों का एक समूह परिसर में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना की मांग कर रहा है जबकि कुछ ब्राह्मण वकील इसका विरोध कर रहे हैं. परिस्थिति के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शहर में फिलहाल बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

एक्स और इंस्टाग्राम जैसे माध्यमों पर करीब 9 सेकंड का यह वीडियो खूब वायरल है. वीडियो में पुलिसकर्मी भीड़भाड़ वाले परिसर से एक शख्स को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. (आर्काइव लिंक)

यूजर इसके साथ दावा कर रहे हैं ये शख्स अनिल मिश्रा हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हुई है

घटना से संबंधित लेटेस्ट खबरों को देखने पर हमने पाया कि अनिल मिश्रा के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हैं लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई. हमें ऐसी कोई विश्वसनीय समाचार रिपोर्ट नहीं मिली जो उनकी गिरफ्तारी वाले दावे का समर्थन करती हो.

इसकी पुष्टि के लिए हमने ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग से संपर्क किया. उन्होंने बूम से बातचीत में वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया कि अब तक अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच फिलहाल जारी है.

वायरल वीडियो पुराना है

वायरल वीडियो को कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट मिला, जिसमें यही वीडियो 20 जून 2025 को शेयर किया गया था. इससे साफ था कि वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. (आर्काइव लिंक)

इसके कैप्शन में बताया गया कि यह वीडियो बिहार के दरभंगा में जाने-माने एडवोकेट अंबर इमाम हाशमी को हिरासत में लिए जाने का है.

दरभंगा में एक वकील की गिरफ्तारी का है वीडियो

संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस घटना से जुड़ी जून 2025 की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल्स मौजूद थे. एबीपी न्यूजदरभंगा समाचारहिंदुस्तानअमर उजाला और प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 20 जून 2025 की है. तब दरभंगा व्यवहार न्यायालय में 32 साल पुराने मर्डर केस में आरोपी वकील अंबर इमाम हाशमी को कोर्ट से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

Full View


दरअसल वकील इमाम हाशमी ने अदालत में पेश होने से बचने के लिए फॉर्म 317 भरकर यह बताया था कि वे व्यस्त हैं. लेकिन कुछ ही देर बाद वे उसी एडीजे-3 की अदालत में एक अन्य मामले की बहस के लिए पहुंच गए. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें तुरंत न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दे दिया. तब इस कार्रवाई के विरोध में वकीलों में काफी आक्रोश देखने को मिला था.



Tags:

Related Stories