HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

गुरुग्राम में सूटकेस में मिली लाश का वीडियो सांप्रदायिक दावों के साथ वायरल

बूम ने अपनी जांच में वायरल दावे को फ़र्ज़ी पाया है. क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता का नाम प्रियंका यादव और आरोपी का नाम राहुल कुशवाहा है.

By -  Runjay Kumar |

20 Oct 2022 4:31 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को सांप्रदायिक एंगल के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी सड़क किनारे पड़े एक लावारिस सूटकेस में मौजूद एक नग्न महिला की लाश को बरामद करते दिख रहे हैं. वीडियो को लव जिहाद वाले दावे के साथ शेयर करते हुए पीड़िता को हिंदू और हत्या के आरोपी को मुस्लिम बताया जा रहा है.

क़रीब 53 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी एक सड़क किनारे पड़े एक सूटकेस को खुलवाते दिख रहे हैं. सूटकेस खोलने पर उसमें एक नग्न महिला की लाश बेहद ही निर्मम तरीके से रखी हुई दिखाई दे रही है. (वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य मौजूद हैं.)

केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे से जोड़कर वायरल ये तस्वीरें सालों पुरानी हैं

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर हरियाणा के गुरुग्राम के इफको चौक का बताकर शेयर किया जा रहा है.

वीडियो के साथ फ़ेसबुक पर मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ है, "*क्या हिन्दू लड़कियों की आत्मा मर चुकी है, उन्हें अपने धर्म संस्कृति से कोई लगाव नही है!* *अगर ऐसा ही रहा, तो इसी तरह सूटकेस में उनकी लाश मिलेगी!* *एक और सूटकेस में बंद हिन्दू लड़की जिसे अपने अब्दुल पर भरोसा था ! गुरुग्राम इफको चौक अभी मिला, तलाश जारी!*".


वहीं फ़ेसबुक पर इसी कैप्शन के साथ कई और पोस्ट भी मौजूद हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसके कैप्शन में मौजूद जानकारियों के आधार पर कीवर्ड सर्च किया. सर्च के दौरान हमें आजतक की वेबसाइट पर 19 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित की गई न्यूज़ रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहा सूटकेस फ़ीचर इमेज के रूप में मौजूद था.


न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार बीते 17 अक्टूबर सोमवार को दिल्ली से सटे गुरुग्राम के इफको चौक के नजदीक एक संदिग्ध सूटकेस बरामद किया गया था. पुलिस ने जब उस सूटकेस को खुलवाया था तो उसमें से एक लड़की की लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस सड़क किनारे सूटकेस फ़ेंकने वाले राहुल नाम के व्यक्ति तक पहुंची थी.


पुलिस ने जब राहुल से पूछताछ की तो उसने बताया कि सूटकेस में मिली लाश उसकी पत्नी प्रियंका की थी, जिसकी उसने आपसी विवाद के दौरान हत्या कर दी थी. हत्या के बाद राहुल ने अपनी पत्नी प्रियंका की लाश को सूटकेस में भरकर इफको चौक के पास की झाड़ियों में फ़ेंक दिया. रिपोर्ट के अनुसार करीब डेढ़ साल पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी और वे गुरुग्राम के सहरौल गांव में रह रहे थे. प्रियंका मूल रूप से उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली थी.

इस दौरान हमें दैनिक भास्कर समेत कई अन्य न्यूज़ वेबसाइट पर भी इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट मिली. सभी रिपोर्ट में ऊपर लिखी गई जानकारियां ही मौजूद थी. इन रिपोर्टों में भी पीड़िता का नाम प्रियंका और आरोपी का नाम राहुल बताया था.


हमने अपनी जांच को पुख्ता बनाने के लिए इस मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर कुलदीप से संपर्क किया. हमने उनसे पीड़िता और आरोपी के बारे में जानकारियां मांगी तो उन्होंने हमें बताया कि पीड़िता का नाम प्रियंका यादव है और वह उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली थी, जबकि आरोपी का नाम राहुल कुशवाहा है जो बांदा जिले का रहने वाला है.

हमारी जांच में वायरल दावा फ़र्ज़ी निकला, हमने पाया कि आरोपी और पीड़िता दोनों ही हिंदू हैं और इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. क्राइम ब्रांच के एसीपी प्रीत पाल ने भी इसकी पुष्टि की है. 

हार्दिक पटेल का पुराना वीडियो आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव से जोड़कर वायरल

Tags:

Related Stories