सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक सड़क की तस्वीर वायरल है. वायरल तस्वीर में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसमें पानी भरा है. कुछ बच्चे सड़क पर बने गड्ढे में खेल रहे हैं और एक महिला पानी में बैठकर बर्तन धो रही है. सोशल मीडिया यूजर इसे गुजरात का बताकर वायरल कर रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जेनरेटेड है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड पर एक यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'ये जो अतुलनीय विकास आप देख रहे हैं, ये तथाकथित गुजरात मॉडल है. विकास में गड्ढे हैं या गड्ढों में विकास है.'
(पोस्ट का आर्काइव लिंक)
इसी तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'इस तरह स्विमिंग पूल सुविधा वाली सड़क सिर्फ और सिर्फ भारत में ही संभव है.'
इस तरह स्विमिंग पूल सुविधा वाली सड़क सिर्फ और सिर्फ भारत में ही संभव है ,,, 😂😂 pic.twitter.com/v8FbqNiLm2
— TANVIR RANGREZ (@virjust18) June 29, 2024
(पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर गुजरात या फिर भारत के किसी भी दूसरी जगह की नहीं है. वायरल तस्वीर को एआई की मदद से बनाया गया है.
हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को जूम करके ध्यानपूर्वक देखा. तस्वीर को जूम करने के बाद हमें यह तस्वीर संदिग्ध लगी. वायरल तस्वीर में मौजूद किसी भी व्यक्ति का चेहरा साफ नहीं है. एक बच्चे का सिर बेढंग तरीके से दिख रहा है. ट्रक के बगल में दिख रही स्कूटी पर भी कोई सवार नहीं है.
साथ ही तस्वीर में नंबर प्लेट भी अलग दिख रही है.
हमने एआई डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से भी तस्वीर की जांच की जिसके नतीजे में बताया गया कि तस्वीर के एआई से बने होने की संभावना 99.9% है.
जब हमने इसी तस्वीर को एक और एआई डिटेक्शन टूल हगिंग फेस एआई डिटेक्टर से सर्च किया तो वहां भी इस इमेज के आर्टिफिशियल होने की संभावना 100% बताई गई.
हालांकि बूम यह पता लगाने में असमर्थ है कि वायरल तस्वीर को एआई तकनीक से किसने क्रिएट किया है.