HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

छत्तीसगढ़ में नकल करते पकड़ी गई युवतियों के मुस्लिम होने का फर्जी दावा वायरल

बूम ने पाया कि आरोपी युवतियों के नाम अनुसूर्या और अनुराधा हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस ने बूम को बताया कि दोनों आरोपी युवतियां हिंदू हैं.

By -  Rohit Kumar |

16 July 2025 5:28 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 13 जुलाई 2025 को राज्य की एक सरकारी परीक्षा केंद्र में हाई-टेक उपकरणों के माध्यम से नकल करने का एक मामला सामने आया. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से परिक्षार्थी की कथित तौर पर मदद कर रही उसकी बहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल है कि वह आरोपी महिला मुस्लिम है. 

बूम ने जांच में पाया कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से नकल कर रही युवती का नाम  अनुसूर्या और उसकी मदद कर रही बहन का नाम अनुराधा है. पुलिस ने बूम को बताया कि और दोनों आरोपी युवतियां हिंदू हैं उन्हें संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया है.  

सोशल मीडिया पर क्या वायरल है?

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की परीक्षा में, बुर्का पहने एक महिला तकनीकी उपकरणों के साथ नकल करते पकड़ी गई. जबकि हिन्दू उम्मीदवारों से कलावा, जनेऊ और मंगलसूत्र छीन लिए गए." एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.

पड़ताल में क्या मिला?

1. बिलासपुर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से नकल का मामला 

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च कर इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट देखीं. द प्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार, बिलासपुर में 13 जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता (सिविल) और उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के 113 पदों के लिए भर्ती परीक्षा हुई थी.

इसी परीक्षा के लिए बिलासपुर के सरकंडा में शासकीय रामदुलारे बालक उच्चतर माध्यमिक पाठशाला में बनाए गए एक परीक्षा केंद्र में हाई-टेक उपकरणों के माध्यम से नकल करने का एक मामला सामने आया. पुलिस ने आरोपी एक युवती और उसकी बहन को गिरफ्तार किया.

रिपोर्ट में पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि परीक्षा हॉल में बैठी युवती अपने इनरवियर में छिपे कैमरे के माध्यम से प्रश्न पत्र की फोटो बाहर बैठी अपनी छोटी बहन को भेजती और छोटी बहन वॉकी टॉकी के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर अपनी बड़ी बहन को बता रही थी. 

2. आरोपी युवतियां के नाम अनुसूर्या और अनुराधा हैं

द प्रिंट की रिपोर्ट में बताया गया कि परीक्षा दे रही इस युवती और उसकी बहन का नाम अनुसूर्या और अनुराधा है. रिपोर्ट में बताया गया कि परीक्षा केंद्राध्यक्ष पी मंडल की शिकायत पर दोनों बहनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और छत्तीसगढ़ परीक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया गया है.

कई अन्य मीडिया रिपोर्ट (इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इडिंयादैनिक भास्कर और नई दुनिया) में भी इसी जानकारी के साथ युवती और उसकी बहन के नाम अनुसूर्या और अनुराधा ही बताए गए. दैनिक भास्कर और नई दुनिया की रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले विजुअल भी देखे जा सकते हैं. 

3. छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया सच

अधिक स्पष्टिकरण के लिए बूम ने सरकंडा पुलिस से संपर्क किया. थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया, “अनुसूर्या नाम की एक परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर में एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से नकल करते हुए पकड़ी गई थी. वहीं, परीक्षा केंद्र के बाहर बैठी उसकी बहन अनुराधा उस डिवाइस के माध्यम से उसकी मदद कर रही थी. दोनों लड़कियों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल दोनों पुलिस कस्टडी में है."

लड़कियों के मुस्लिम होने और बुर्का पहने होने के दावे का खंडन करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि उनके मुस्लिम होने का दावा गलत है. दोनों लड़कियों हिंदू हैं. वीडियो में दिख रही लड़की ने बुर्का नहीं बल्कि सिर पर स्कार्फ बांधा हुआ था.

Tags:

Related Stories