HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दिल्ली ब्लास्ट: बजरंग दल वर्कर के घर बारूद मिलने के फर्जी दावे से पुराना वीडियो वायरल

गाजियाबाद पुलिस ने वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया कि घटना 2022 की है. तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलशाद, नौशाद और रिजवान के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

By -  Jagriti Trisha |

13 Nov 2025 4:31 PM IST

दिल्ली ब्लास्ट के लिए जारी जांच के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि गाजियाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता के घर से भारी मात्रा में बारूद, बमों के जखीरे और हथियार बरामद हुए हैं. इस वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में बरामद किए गए सामानों को देखा जा सकता है.

बूम ने पाया कि यह घटना साल 2022 की है. उस समय गाजियाबाद की लोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई के दौरान अवैध पटाखे बरामद किए थे और आरोपी दिलशाद, नौशाद और रिजवान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल? 

10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद से यह वीडियो एक्स और फेसबुक जैसे माध्यमों पर खूब वायरल हो रहा है. यूजर वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि गाजियाबाद में छापेमारी के दौरान एक बजरंग दल कार्यकर्ता रामू के घर से बारूद, बमों के जखीरे और हथियार बरामद हुए हैं, जो पूरा शहर खत्म करने के लिए काफी हैं. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

गाजियाबाद पुलिस ने किया खंडन 

एक्स पर वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में दावे का खंडन करते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने लिखा, "गाजियाबाद पुलिस पोस्ट में बताए गए भारी मात्रा में बारूद, बम का जखीरा, हथियार इत्यादि की बरामदी का पूर्णतया खंडन करती है."

उन्होंने आगे बताया कि यह प्रकरण वर्ष 2022 से संबंधित है, जिसमें त्योहारों के समय की जा रही कार्रवाई के दौरान अवैध पटाखे बरामद किए गये थे. इस मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त दिलशाद, नौशाद और रिजवान के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था.

पुलिस ने पोस्ट में इस तरह की फर्जी खबरें और भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी बात कही.


हमें गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस संबंध में साल 2022 में किया गया एक पोस्ट मिला. पोस्ट में बताया गया थाना लोनी पुलिस द्वारा अवैध पटाखा निर्मित करने वाले एक अभियुक्त रिजवान को भारी मात्रा में अद्धनिर्मित/निर्मित विस्फोटक पटाखा सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके सहयोगी दिलशाद, नौशाद, आकाश और गौरव मौके से फरार हो गए. इस संबंध में तत्कालीन क्षेत्राधिकारी की बाईट भी देखी जा सकती है.


2022 में भी वायरल था वीडियो 

संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें फेसबुक और यूट्यूब पर साल 2022 में शेयर किया गया यही वीडियो मिला, हालांकि इसके साथ भी 'बजरंग दल कार्यकर्ता के घर विस्फोटक' मिलने का भ्रामक दावा किया गया था.

आगे हमें इस मामले से जुड़ी दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली. साल 2022 की इस रिपोर्ट में बताया गया कि गाजियाबाद में भ्रामक दावा फैलाने वाले एक एक्स हैंडल (@YasmeenKhan_786) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने रिजवान नाम के एक व्यक्ति के घर से अवैध पटाखे बरामद किए थे लेकिन इस हैंडल ने दावा किया कि बजरंग दल सदस्य के घर से पटाखे बरामद किए गए हैं. 

इसके बाद गाजियाबाद विहिप जिलाध्यक्ष भोपाल सिंह ने थाना लोनी में एक्स अकाउंट संचालक यासमीन खान के खिलाफ IPC की धारा 505 के तहत मामला दर्ज कराया था.



Tags:

Related Stories