HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बेटी के रेपिस्ट को गोली मारने वाली महिला का वीडियो एक फिल्म का सीन है

वायरल वीडियो जर्मन फिल्म Der Fall Bachmeier - Keine Zeit für का एक सीन है जो मैरिएन बाकमायर नाम की महिला पर बनी थी.

By - Rishabh Raj | 20 Aug 2024 4:04 PM IST

कोलकाता रेप केस के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की चल रही मांग के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक महिला पिस्तौल से फायरिंग करते हुए दिख रही है.

सोशल मीडिया यूजर का दावा है कि वीडियो में दिख रही महिला मैरिएन बाकमायर (Marianne Bachmeier) हैं जिन्होंने अपनी 7 साल की बेटी के रेपिस्ट की कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मैरिएन बाकमायर नाम की जर्मन महिला पर बनी फिल्म 'Der Fall Bachmeier - Keine Zeit für' का एक सीन है. यह फिल्म 1984 में रिलीज हुई थी. 

बता दें कि बीते 9 अगस्त 2024 को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप की बाद हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. कोलकाता पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल सीबीआई मामले की जांच कर रही है. 

सुप्रीम कोर्ट ने 20 अगस्त 2024 को पीड़िता की पहचान उजागर करने, पीड़िता की फोटो और पोस्टमॉर्टम के बाद उसकी बॉडी की तस्वीरें वायरल होने पर चिंता जताई.

साथ ही मामले की जांच में देरी, लापरवाही और कवरअप के लिए पश्चिम बंगाल सरकार, अस्पताल प्रशासन और पुलिस को जमकर फटकार लगाई.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो को पोस्ट करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'ये जर्मनी की वो बहादुर महिला Marianne Bachmeier हैं. इन्होंने अपनी 7 साल की मासूम बच्ची के बलात्कारी को अपना फैसला सुनाते हुए कोर्ट में गोली मारी थी. जिसके बाद कोर्ट ने इनको 6 साल की सजा सुनाई थी. क्या आने वाला समय कुछ ऐसा होने वाला है? वक्त रहते सुधर जाओ वरना ये सब कोर्ट पुलिस सब किसी काम नही आने वाले जनता खुद अपनी रक्षा करने निकल पड़ेगी.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)




 फैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब वीडियो के अलग- अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें कई सोशल मीडिया हैंडल मिले जिसमें इसे फिल्म 'Der Fall Bachmeier - Keine Zeit für' का सीन बताया गया. 


इसकी मदद लेते हुए जब हमने इस फिल्म के बारे में गूगल पर सर्च किया तो हमें एंटरटेनमेंट वेबसाइट Themoviedb.org से पता चला कि यह फिल्म 1984 में रिलीज हुई थी, जो 'मैरिएन बाकमायर' नाम की एक महिला की कहानी पर बनी थी.

1981 में मैरिएन बाकमायर ने अपनी बेटी के रेपिस्ट और हत्यारे को कोर्ट में गोली मार दी थी. फिल्म में मैरिएन बाकमायर का किरदार ऑस्ट्रियन एक्ट्रेस मैरी कोलबिन (Marie Colbin) ने निभाया था. इस फिल्म के डायरेक्टर हार्क बोम (Hark Bohm) थे.   

इसके बाद हमने जब यूट्यूब पर इस फिल्म को सर्च किया तो हमें वहां पूरी फिल्म मिली. यहां 1 घंटे 19 मिनट पर वायरल सीन देखा जा सकता है.  

Full View

बाद में यह फिल्म अंग्रेजी में No Time for Tears: The Bachmeier Case के नाम से रिलीज हुई थी. 

कौन थीं मैरिएन बाकमायर

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट TheSun की रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्ट जर्मनी की रहने वाली मैरिएन बाकमायर ने 6 मार्च 1981 को बीच अदालत में सुनवाई के दौरान क्लॉस ग्रैबोस्की नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ग्रैबोस्की मैरिएन बाकमायर की बेटी एना के रेप और हत्या का आरोपी था.

मैरिएन बाकमायर को इस हत्या के आरोप में 6 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि 3 साल बाद वह जमानत पर रिहा हो गई थीं. साल 1996 में मैरिएन बाकमायर की कैंसर से मौत हो गई थी.

Tags:

Related Stories